"हमेशा रहेगा COVID , लेकिन इसका बुरा दौर गुजर चुका है" : व्हाइट हाउस अधिकारी

20वें हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट’ को संबोधित करते हुए झा ने कहा ‘‘भले ही हमें इस महामारी के खराब रूप का सामना करना पड़ जाए लेकिन इसका सबसे बुरा दौर गुजर चुका है.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

अमेरिका में ‘व्हाइट हाउस कोरोना वायरस प्रतिक्रिया समन्वयक' डॉ. आशीष झा ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 कुछ मायनों में हमेशा रहेगा लेकिन महामारी का सबसे बुरा दौर ‘‘बिल्कुल'' खत्म हो चुका है. ‘20वें हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट' को संबोधित करते हुए झा ने कहा कि टीकाकरण और पूर्व में संक्रमण की चपेट में आने के कारण आबादी में उच्च स्तर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को देखते हुए, ‘‘भले ही हमें इस महामारी के खराब रूप का सामना करना पड़ जाए लेकिन इसका सबसे बुरा दौर गुजर चुका है.''

ये भी पढ़ें- नेपाल में 6.6 तीव्रता वाले भूकंप से भूस्खलन, गिर गए दर्जनों घर; अब तक 6 लोगों की मौत

झा ने कहा, ‘‘कोविड खत्म नहीं हुआ है और कुछ मायनों में यह हमेशा हमारे साथ रहेगा और हमें बस इससे बचाव करना जारी रखना है.'' प्रतिरोधक क्षमता को मात देने वाले वायरस के और स्वरूप उभरने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अच्छी बात यह है कि जैसे-जैसे वायरस स्वरूप बदल रहा है वैसे ही मनुष्य भी खुद को बदल रहे हैं. हम टीकों को अद्यतन करने जैसी चीजों में सक्षम हैं और हम वायरस के साथ जीने में भी सक्षम हो गए हैं. हम इससे निपटने में खुद को असहाय नहीं पाते हैं.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra में जब पहले दिन से Fadnavis का नाम BJP ने तय कर रखा था तो क्यों 12वें दिन जाकर हुआ ऐलान
Topics mentioned in this article