राजस्थान में 'जन आक्रोश यात्रा' को सस्पेंड करने के कुछ घंटों बाद ही BJP का यूटर्न

सतीश पूनियां ने कहा कि जन आक्रोश यात्रा को लेकर कुछ भ्रम था, जिसे अब दूर कर लिया गया है और जन आक्रोश सभाएं तय कार्यक्रम के अनुसार होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जनसभाओं में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा: BJP

 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ पार्टी की जन आक्रोश सभाएं अभी यथावत रहेंगी. इससे पहले द‍िन में पूनियां ने एक ट्वीट कर कहा था, 'पार्टी की “जनाक्रोश यात्रा” को कोविड की सामान्य सावधानी एवं निर्देशों को देखते हुए जनहित में आगामी समय तक स्थगित किया गया है.' हालांकि शाम को पूनियां ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश में स्थिति स्पष्ट की.

उन्होंने कहा, 'अब चूंकि जन आक्रोश सभाएं होनी हैं जो 41 विधानसभा क्षेत्र में संपन्न हो गईं. चूंकि केंद्र व राज्यों का परामर्श अभी जारी नहीं हुआ है, कुछ असमंजस था. असमंजस यात्राओं को स्थगित करने को लेकर था. लेकिन हमारी जो जनसभाएं हैं ... मैं निवेदन करना चाह रहा हूं कि वो यथावत रहेंगी.'

ये भी पढ़ें- "मैंने अपने बच्चों से कहा, यहां माहौल ठीक नहीं, विदेश में ही बस जाएं...", बोले RJD नेता

उन्होंने कहा, 'कुछ संशय था, जो हमारे जिला अध्यक्ष व पार्टी के पदाधिकारी दूर कर लें... हमारी जनाक्रोश सभाएं यथावत रहेंगी. ये जरूरी है कि कोरोना की सावधानी हमें रखनी है, कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करना है. और इस लिहाज से हमें इन सभाओं को आगे तक इसी तरह जारी रखना है जब तक केंद्र व राज्य की कोई एडवाइजरी जारी नहीं होती.'

पूनियां के अनुसार, 'कांग्रेस पार्टी की राज्य सरकार के कुशासन, जंगलराज और भ्रष्टाचार के विरूद्ध एक दिसंबर से 14 दिसंबर तक भारतीय जनता पार्टी की जन आक्रोश यात्राएं संपन्न हुई हैं. इस यात्रा के दौरान हमने दो करोड़ लोगों से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क किया है. एक लाख किलोमीटर से भी ज्यादा हम लोग चले हैं और 92 लाख पर्चे बांटे हैं व 14 लाख लोगों की शिकायतों को हमने संकलित किया है.'

उन्होंने कहा, 'इस लिहाज से इन यात्राओं को राज्य सरकार के खिलाफ बड़ी मजबूती से स्थापित किया है.' उल्लेखनीय है कि भाजपा ने राजस्थान सरकार के चार साल पूरे होने पर जन आक्रोश यात्रा की शुरूआत की थी. इसकी औपचारिक शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक दिसंबर को जयपुर में की.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Republic Day 2025: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र का जश्न देखिए 300 कलाकारों का समूह
Topics mentioned in this article