'लालू के खिलाफ कुछ नहीं था, साथ आने की वजह से केस कर देते हैं': CM नीतीश का BJP पर निशाना

नीतीश कुमार ने कहा कि हम जितने समाजवादी हैं वो सब एक साथ रहेंगे. बिहार की तरक्की करेंगे और देश के उत्थान के लिए काम करेंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि आप जान लीजिए कि अब जीवन भर हम बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नीतीश कुमार ने कहा कि अटल जी, आडवाणी जी, जोशी जी ये सब काम करते थे. इन्हीं नेताओं ने बीजेपी को बनाया.
समस्तीपुर (बिहार):

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर में एक कार्यक्रम में एक बार फिर से आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का बचाव किया. उन्होंने लालू यादव पर किए गए नए केसों को लेकर बीजेपी की कार्यशैली पर सवाल उठाए. नीतीश ने कहा कि जब हम बीजेपी के साथ थे तो लालू यादव पर केस नहीं हो रहे थे. मैं जब-जब आरजेडी के साथ आया हूं, उन पर केस किया गया है. अभी भी दोनों के साथ आते ही फिर से केस कर दिया गया.

'जमीन के बदले नौकरी' मामले को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि उनके पास लालू यादव के खिलाफ कुछ था नहीं, हम लोग फिर एक साथ हुए हैं तो केस कर रहे हैं, इसीलिए समझ जाइए कि ये लोग किस तरह का काम करते रहते हैं.

नीतीश कुमार ने कहा कि हम जितने समाजवादी हैं वो सब एक साथ रहेंगे. बिहार की तरक्की करेंगे और देश के उत्थान के लिए काम करेंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि आप जान लीजिए कि अब जीवन भर हम बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. 

मुख्यमंत्री नीतीश ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने शुक्रवार को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, समस्तीपुर के उद्घाटन के मौके पर कहा कि आज कल जो लोग हैं क्या वो किसी की सुनते हैं?. किसी से बात करते हैं ? या किसी राज्य का विकास करते हैं? इनके पहले जो लोग थे, वो लोग कितना काम करते थे. आप को हमने बता दिया. अटल जी, आडवाणी जी, जोशी जी ये सब काम करते थे. इनके असली नेता वही लोग थे. इन्हीं नेताओं ने बीजेपी को बनाया.

इससे पहले भी जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में जब लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी समेत अन्य लोगों के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दायर किया था. तो नीतीश कुमार ने लालू परिवार का बचाव किया था. उन्होंने चार्जशीट पर कहा, "कुछ नहीं है. हम लालू-नीतीश एक साथ आ गये हैं, इसलिए बीजेपी को जो मर्जी पड़ती है, वह वो कर रही है. इसका कोई मतलब नहीं है. यह कोई तरीका नहीं है."

Featured Video Of The Day
Donald Trump: इस बार किस बात को लेकर ट्रंप ने भारत को धमकाया? | Trade War | NDTV Duniya