मास्को से दिल्ली आए विमान में बम रखे होने की झूठी सूचना पर हड़कंप मचा

रूसी एयरलाइन एयरोफ्लोत के मास्को से दिल्ली आ रहे विमान में बम रखे होने की झूठी सूचना ईमेल के जरिए भेजी गई थी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

रूसी एयरलाइन एयरोफ्लोत के मास्को से दिल्ली आ रहे विमान में बम रखे होने की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया. प्लेन में बम रखे होने की सूचना एक ईमेल के जरिए मिली थी. दिल्ली में विमान के उतरने पर उसकी जांच की गई तो कुछ नहीं मिला. ईमेल से भेजी गई जानकारी महज अफवाह साबित हुई.

रूसी एयरलाइन एयरोफ्लोत की मास्को से दिल्ली की फ्लाइट संख्या SU 232 में बम होने की चेतावनी के संबंध में ईमेल मिला था. इस विमान में 386 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे. सुबह लगभग 3.00 बजे यह विमान दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर उतरा. 

विमान के लैंड करने के बाद आईजीआई पुलिस ने सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल का पालन किया. सभी यात्रियों और उनके सामान को पूरी जांच और तलाशी के बाद उतारा गया. इसके अलावा विमान की भी गहनता से जांच की गई. वहां कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Axis My India EXIT POLL: Nitish लौट पाएंगे या Tejashwi रंग जमाएंगे? Election Results | Rahul Kanwal