"यहां असीमित मांग" : वर्जिन अटलांटिक को भारत में दिख रही हैं व्यापक संभावनाएं

एयरलाइन ने भारत में परिचालन 24 साल पहले शुरू किया था. कंपनी की फिलहाल लंदन के लिए दिल्ली से दो दैनिक उड़ानें हैं, जबकि एक-एक उड़ान मुंबई और बेंगलुरु से हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेंगलुरु:

भारत में वृद्धि की संभावनाओं से उत्साहित ब्रिटिश एयरलाइन कंपनी वर्जिन अटलांटिक अक्टूबर, 2024 से मुंबई और लंदन को जोड़ने वाली एक अतिरिक्त दैनिक उड़ान शुरू करेगी. वर्जिन अटलांटिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शाई वीस ने बुधवार को कहा, “भारत संपन्न है... यहां ‘असीमित' मांग है.”

एयरलाइन ने भारत में परिचालन 24 साल पहले शुरू किया था. कंपनी की फिलहाल लंदन के लिए दिल्ली से दो दैनिक उड़ानें हैं, जबकि एक-एक उड़ान मुंबई और बेंगलुरु से हैं. वर्जिन अटलांटिक के लिए उत्तरी अमेरिका और कैरेबियन के बाद भारत तीसरा सबसे बड़ा बाजार है.

यहां संवाददाताओं से बातचीत में वीस ने कहा कि एयरलाइन लंदन से मुंबई के लिए सीधी उड़ान सेवा अक्टूबर, 2024 में शुरू करेगी.

वर्जिन अटलांटिक ने लंदन से बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान सेवा 31 मार्च को शुरू की है और पहली उड़ान यहां एक अप्रैल को उतरी. वीस ने कहा कि हम इंडिगो के साथ कोडशेयर साझेदारी को विस्तार देने पर विचार करेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में भारी मांग है, जो कोविड-19 महामारी के बाद और मजबूत हुई है.


 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: बिहार में योगी मॉडल लागू, विपक्ष क्यों बेकाबू? | Sucherita Kukreti | Mic On Hai