"जान जाने का है डर..." : गैंगस्टर अबू सलेम ने कोर्ट में दी जेल न बदले जाने की अर्जी

अबू सलेम मुंबई में 1993 में हुए बम धमाके सहित अन्य मामलों में जेल की सजा काट रहा है. साल 2005 में उसे पुर्तगाल से मुंबई लाया गया था. तब से वो सलेम तलोजा जेल में है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलेम पर जेल में दो बार जानलेवा हमला हो चुका है. (फाइल फोटो)

गैंगस्टर अबू सलेम को दूसरी जेल में जाने का डर सताने लगा है क्योंकि उसका मानना है कि दूसरी जेल में उसकी जान को खतरा है. दरअसल, अबू सलेम ने कोर्ट में उसे तलोजा जेल से दूसरे जेल में न भेजे जाने की अर्जी दी है. अबू सलेम की वकील अलीशा पारेख ने बताया कि जेल प्रशासन अबू सलेम को तलोजा से निकालकर किसी दूसरे जेल में भेजना चाहता है लेकिन वो तलोजा से बाहर नहीं जाना चाहता क्योंकि दूसरे जेल में उसे जान का खतरा है. 

बता दें कि अबू सलेम मुंबई में 1993 में हुए बम धमाके सहित अन्य मामलों में जेल की सजा काट रहा है. साल 2005 में उसे पुर्तगाल से मुंबई लाया गया था. तब से वो सलेम तलोजा जेल में है. सलेम का कहना है कि वह तलोजा जेल में सुरक्षित है लेकिन अब तलोजा जेल में अंडा सेल की मरमत्त होने वाली है. ऐसे में जेल प्रशासन उसे किसी और जेल में भेजने की कोशिश में है.

सलेम के मुताबिक उसे मुंबई के आर्थर रोड, औरंगाबाद, अमरावती या कोल्हापुर जेल भेजने की बात चल रही है. लेकिन वो सब जेल उसके लिए सुरक्षित नहीं है क्योंकि उन जेलों में डी कंपनी और छोटा राजन गैंग के गुंडे हैं और वो उसपर हमला कर सकते हैं. सलेम पर जेल में दो बार जानलेवा हमला हो चुका है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: चुनाव एलान के बाद एक्शन में आई सभी पर्टियां, देखें 10 बड़े अपडेटDelhi Assembly Elections: चुनाव एलान के बाद एक्शन में आई सभी पर्टियां, देखें 10 बड़े अपडेट
Topics mentioned in this article