"..तो 100 सीट से भी कम पर सिमट जाएगी BJP" : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कांग्रेस पार्टी से सभी क्षेत्रीय दलों को एक मंच पर लाने की अपील की, जिससे आने वाले चुनाव में भाजपा को मात दी जा सके. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को एकजुट होकर अगला लोकसभा चुनाव लड़ने की एक बार फिर सलाह दी है.

पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को एकजुट होकर अगला लोकसभा चुनाव लड़ने की एक बार फिर सलाह दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर साथ मिलकर भाजपा से लड़े तो भाजपा को सौ सीटों के नीचे समेट सकते हैं. नहीं तो क्या होगा, आप लोग जानते ही हैं.

भाकपा-माले द्वारा आयोजित 'फासीवादी हमले के खिलाफ लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए व्यापक विपक्षी एकता का निर्माण' विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कन्वेंशन में नीतीश कुमार ने कांग्रेस समेत सभी दलों के नेताओं से कहा, "मेरी कुछ भी बनने की इच्छा नहीं है. बहुत सारे लोग अपने मन से नारे लगाने लगते हैं. मैं तो मना भी करता हूं. बहुत गलत बात है. मगर एक इच्छा मेरी है कि सभी लोग एक होकर चुनाव लड़ें. इसके लिए मैं इंतजार कर रहा हूं. अब देर न करें." नीतीश ने फिर दोहराया कि वो न तो पीएम पद के दावेदार हैं और न उम्मीदवार. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद सब लोग मिलकर प्रधानमंत्री चुन लेंगे.

Advertisement
Advertisement

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कांग्रेस पार्टी से सभी क्षेत्रीय दलों को एक मंच पर लाने की अपील की, जिससे आने वाले चुनाव में भाजपा को मात दी जा सके.  कन्वेंशन में नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अलावा कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य मंच पर उपस्थित थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें-
"मुझे कोई अफसोस नहीं": चीन के जासूसी गुब्बारे को मार गिराने पर बोले बाइडेन-"शी से बात करूंगा"
रेलवे और इंडिया पोस्ट की संयुक्त पार्सल सेवा की शुरुआत, ग्राहक के घर से ले जाएंगे सामान

Advertisement

Topics mentioned in this article