"जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को पूरा देश..." मनीष सिसोदिया की रिमांड बढ़ने पर बोले AAP सांसद संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि आज अदालत ने फिर से मनीष सिसोदिया की पांच दिन की रिमांड स्वीकृत की है. लेकिन यह पूरा मामला राजनीतिक द्वेष का है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मनीष सिसोदिया की रिमांड बढ़ने पर संजय सिंह ने दी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली:

दिल्ली आबकारी नीति मामले गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. कोर्ट ने शुक्रवार को उनकी रिमांड को और पांच दिनों  के लिए बढ़ा दिया है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि सिसोदिया ने अपना फोन नष्ट किया, उनसे एक बार फिर पूछताछ किए जाने की जरूरत है. अभी ईमेल में मिले डेटा, उनके मोबाइल फोन का फॉरेसिंक विश्लेषण किया जा रहा है. मनीष सिसोदिया की रिमांड बढ़ाने के बाद AAP सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि आज अदालत ने फिर से मनीष सिसोदिया की पांच दिन की रिमांड स्वीकृत की है. लेकिन यह पूरा मामला राजनीतिक द्वेष का है. इस मामले के बहाने से दिल्ली सरकार को बदनाम करने और शिक्षा मॉडल को डीरेल करने की कोशिश की जा रही है. 

उन्होंने आगे कहा कि CBI से जमानत से पहले जानबूझकर ईडी ने सिसोदिया को गिरफ़्तार किया और आज फिर दोबारा कस्टडी ली. मैं देश के प्रधानमंत्री से सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि पीएम साहेब पूरा देश देख रहा है कि आपने उस सिसोदिया के साथ आतंकियों जैसा व्यवहार किया है, जिन्होंने मकड़े के जालों वाले स्कूलों को एसी कमरों में बदला. केंद्र द्वारा जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को पूरा देश देख रहा है.

गौरतलब है कि इससे पहले कोर्ट में सुनवाई के दौरान सिसोदिया के वकील ने कहा कि क्या ईडी, सीबीआई की प्रॉक्सी एजेंसी के रूप में काम कर रही है? ईडी को बताना होगा कि प्रोसीड ऑफ क्राइम क्या हुआ? यह नहीं बताना है कि क्या अपराध हुआ. कंफ्रंट कराने के लिए हिरासत की ज़रूरत नहीं होती है, समन जारी कर कंफ्रंट कराया जा सकता है. मनीष सिसोदिया ने खुद कोर्ट से कहा, "रोज़ाना आधा से एक घंटा ही पूछताछ होती है. बस कल ही देर तक पूछताछ हुई है."

Advertisement

ईडी ने कहा, "दो लोगों को 18, 19 मार्च को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है. ई-मेल, मोबाइल डेटा मिला उसको कंफ्रंट करवाना है." इस पर कोर्ट ने कहा कि ईमेल जैसा डेटा का कंफ्रंट को आप जेल में भी करवा सकते हैं.

Advertisement

ईडी ने कहा कि जांच अभी अहम मोड़ पर है, अगर अभी हिरासत नहीं मिली, तो सारी मेहनत बेकार हो जाएगी. पूछताछ  CCTV की निगरानी में की जा रही है. 5 से 12 फीसद का पता लगाने और प्रोसीड ऑफ क्राइम का पता लगाने के लिए ही गिरफ्तारी की गई. सिसोदिया के वकील ने कि दिनेश अरोड़ा 15 मार्च को ईडी मुख्यालय में था, लेकिन कंफ्रंट नहीं करवाया गया, अब कह रहे हैं कि दिनेश अरोड़ा से कंफ्रंट करवाना है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff Announcement: China पर 34% तो India पर 26%... Experts से समझिए पूरा निचोड़
Topics mentioned in this article