नई दिल्ली:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि अभी तक नामांकन वापसी का समय अभी बचा है, क्या पता आगे चुनाव कराने की जरूरत ही महसूस न हो. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख आठ है जबकि 17 अक्टूबर को चुनाव होना है. पार्टी के महासचिव और संचार विभाग के प्रमुख रमेश ने कहा कि एम मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर, दोनों का ही व्यक्तित्व बहुआयामी है.
जयराम रमेश ने कहा कि मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी होगा. कांग्रेस आंतरिक रूप से भाजपा की तुलना में ज्यादा लोकतांत्रिक पार्टी है और यही एकमात्र राजनीतिक दल है, जिसके पास अपने अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए प्रणाली है और पार्टी ने अपने अध्यक्षों को चुना है.
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में एक तो कड़ाके की ठंड, ऊपर से जबरदस्त बारिश | Metro Nation @10