"2024 में समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत होने जा रही है...": NDTV से बोले अखिलेश यादव

एकजुट विपक्ष में कांग्रेस की भूमिका पर अखिलेश यादव ने कहा कि जब विपक्ष के बड़े नेता एक साथ बैठेंगे तब इस पर आगे तय करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
"2024 में समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत होने जा रही है...":  NDTV से बोले अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मैनपुरी के सांसद डिंपल यादव ने NDTV से खास बातचीत की. अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 में समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत होने जा रही है. बीजेपी को घेरते हुए अखिलेश यादव ने सवाल किया और पूछा सत्ता में होने के 5 साल बाद आपने इन्वेस्टर मीट क्यों बुलाए? यह ऐसा सवाल है जिसका जवाब बीजेपी को देना चाहिए. यूपी में जहां छोटे दुकानदार ज्यादा है आप छापे मार रहे हैं दुकानदारों पर... दुकानदारों को परेशान करेंगे और दूसरी तरफ आप इन्वेस्टर को बुलाने की कोशिश कर रहे हैं. यह कैसे होगा... यह सपना कैसे पूरा होगा?

लोगों ने नेताजी के काम पर... नेताजी को याद करके.... नेता जी ने जो विकास किया मैनपुरी का उसकी वजह से हमें वोट दिया है. ममता बनर्जी और केसीआर विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. विपक्ष को एकजुट करना जरूरी है. किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है. किसानों से धान नहीं खरीदा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-  भूपेंद्र पटेल फिर बने गुजरात के CM, PM नरेंद्र मोदी तथा कई CM थे मौजूद

एकजुट विपक्ष में कांग्रेस की भूमिका पर अखिलेश यादव ने कहा कि जब विपक्ष के बड़े नेता एक साथ बैठेंगे तब इस पर आगे तय करेंगे. 2024 की लड़ाई अच्छी होगी और मुझे उम्मीद है कि चरम सीमा पर जो महंगाई है, चरम सीमा पर जो बेरोजगारी है, किसान जो बर्बाद हुआ है. उसका रास्ता जनता निकालेगी और बीजेपी को इन सवालों के जवाब देने होंगे.

Advertisement

डिंपल यादव ने कहा कि तमाम मुद्दे हैं... जमीनी मुद्दे हैं... हमारा किसान युवा सब परेशान है. महिलाएं परेशान है, व्यापारी भी परेशान है समझती हूं कि मुद्दे बहुत है. सवाल यह नहीं है कि हमने मैनपुरी में पटखनी दी... बीजेपी हमेशा माहौल बनाने की कोशिश करती है माहौल से थोड़ी ना होता है. जमीन पर क्या है यह इस पर निर्भर करता है. वह नेताजी के लोग हैं, नेता जी ने वहां सेवा की है.

Advertisement

बीएसपी के बारे में बात करते हुए कहा कि देखें बीएसपी के बारे में कुछ मत कहिए उसके बारे में आम जनता जानती है. जिन्होंने बाबा साहब का सपना तोड़ा है. उस रास्ते को भुला दिया है. मान्यवर कांशीराम जी का रास्ता भी बुला दिया है. मैं जानना चाहता हूं कि बीजेपी जो कंपनियां बेच रही है. उसके बारे में बीएसपी क्या कहेगी कभी एयरपोर्ट बिक रहा है कई कंपनियां बिक्री जो बाबा साहब ने अधिकार दिए थे वह सब खत्म हो रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bengaluru में वायुसेना Officer Aditya Bose पर हमले का नया CCTV Footage
Topics mentioned in this article