सत्ताधारियों ने पंजाब में पैदा होने वाले  प्रत्येक बच्चे को कर्जदार बनाया : भगवंत मान

आज पंजाब पर तीन लाख करोड़ से अधिक कर्ज है और पंजाब की आबादी भी तीन करोड़ है. इस प्रकार हरेक पंजाबी पर एक लाख रुपए का कर्ज है. अर्थात पंजाब में जन्म लेने वाला प्रत्येक बच्चा जन्म से कर्जदार है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
भगवंत मान बोले, आम आदमी पार्टी के पास सभी वर्ग के चौतरफा विकास के लिए योजना तैयार
चंडीगढ़:

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रधान और सांसद भगवंत मान ने दावा किया, ‘‘पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पंजाब के सरकारी खजाने को फिर से भरा जाएगा और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल द्वारा दी गई गारंटियों को पूरा करने के साथ-साथ पंजाब पर चढ़े 3 लाख करोड़ रुपए कर्ज को उतारा जाएगा.'' मान ने यह दावा पार्टी के मुख्य दफ्तर में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए किया. उन्होंने कहा कि पंजाब कर्ज में डूबता जा रहा है, लेकिन पंजाब पर राज करने वाले नेताओं के खजाना और संपत्ति बढ़ती जा रही है.

भगवंत मान ने कहा, ‘‘ आज पंजाब पर तीन लाख करोड़ से अधिक कर्ज है और पंजाब की आबादी भी तीन करोड़ है. इस प्रकार हरेक पंजाबी पर एक लाख रुपए का कर्ज है. अर्थात पंजाब में जन्म लेने वाला प्रत्येक बच्चा जन्म से कर्जदार है. यह कैसे हुआ? जबकि पंजाब की जनता ईमानदारी से टैक्स देती है.'' 

Punjab Election 2022: जनता चुनेगी AAP का CM फेस! केजरीवाल ने फोन नंबर जारी कर मांगे सुझाव

उन्होंने कहा कि पंजाब पर शासन करते आ रहे परिवार और कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल के नेताओं की संपत्तियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. सत्ताधारी दलों के नेताओं ने पांच और सात सितरा जैसे बड़े-बड़े होटल,महल और शापिंग माल बना लिए हैं, जो हमें नजर आ रहे हैं. इसके अलावा विदेशों में जमीनें, इमारतें खरीदने समेत विदेशी बैंकों के खातों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो गई है,जो हमें दिखती ही नहीं. 

Advertisement

नेताओं की बसों की गिनती हजारों में बढ़ गई है, जबकि सरकारी बसों और रूटों की गिनती कम हो गई है. पंजाब के इन सत्ताधारी दलों का एक भी नेता गरीब नहीं हुआ, क्योंकि माफिया राज के जरिए इन भ्रष्टाचारियों ने पंजाब के सरकारी खजाने को बारी-बारी से लूटा है.

Advertisement

मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास सभी वर्ग के चौतरफा विकास के लिए व्यापक योजना तैयार है. पंजाब पर चढ़े 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक कर्ज को उतारने के साथ साथ कृषि के विकास, उद्योगों की तरक्की समेत सरकारी शिक्षा और इलाज के लिए जनहितैषी योजनाएं तैयार कर ली गई हैं. जिस प्रकार अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी खजाने की लूट को बंद किया और आज दिल्ली का खजाना 26 हजार करोड़ से बढ़कर 69 हजार करोड़ हो गया है, यही कारण है कि आज केजरीवाल सरकार दिल खोलकर दिल्ली को सुविधाएं दे रही है. इसी साफ नीयत और नीति के साथ पंजाब और पंजाबियों का विकास भी किया जाएगा.

Advertisement

''केजरीवाल राजनीतिक पर्यटक, AAP का ‘पंजाब मॉडल'सिर्फ नकल'' : नवजोत सिंह सिद्धू ने कसा तंज

भगवंत मान ने पंजाब के सरकारी खजाने को बचाने का खाका पेश करते हुए कहा, ‘‘पंजाब के 1 लाख 68 हजार करोड़ रुपए के सरकारी खजाने से हर साल 30 से 35 हजार करोड़ रुपए भ्रष्टाचार और माफिया के जरिए लूटे जा रहे हैं, जिसे "आप" की सरकार बनते ही बंद किया जाएगा. सरकारी खजाने में रेत माफिया द्वारा 20 हजार करोड़ रुपए का चूना लगाया जा रहा है, जो कि पांच साल में एक लाख करोड़ हो जाता है. उसी प्रकार ट्रांसपोर्ट, एक्साइज और जमीनों की लूट को बंद किया जाएगा और वित्तीय संसाधनों पर जनहितैषी नीतियों को लागू किया जाएगा.''

मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब की तरक्की, खुशहाली और समृद्धि के लिए केंद्र सरकार समेत अन्य भारतीय संस्थाओं के साथ मिलकर काम करेगी. पंजाब की हर जरूरत और नीतियों को लागू करने के लिए केंद्र सरकार का सहयोग लिया जाएगा. भगवंत मान ने कहा कि आप की सरकार पंजाब में भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और तानाशाही को कतई भी बर्दाश्त करेगी. बदले की भावना और जानबूझकर विरोधियों को परेशान करना पार्टी के सिद्धांतों का हिस्सा नहीं है. इसलिए "आप" पंजाब को खुशहाल, विकसित और शांतिमय राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: समझिए बजट से हुई बचत का पैसा कहां जाएगा | Budget Analysis | Income Tax Slab