दुबई से अमृतसर आ रहा विमान मेडिकल इमरजेंसी के चलते कराची में उतारा गया

एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में एक यात्री की अचानक तबीयत खराब हो गई, विमान की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग हुई

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

दुबई से अमृतसर आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को आपात चिकित्सा स्थिति के चलते शनिवार को कराची की ओर मोड़ दिया गया. विमानन कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान में एक यात्री को अचानक चिकित्सीय समस्या हो गई और चालक दल ने विमान को कराची की ओर मोड़ने का विकल्प चुना, क्योंकि यह तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए निकटतम स्थान था.

प्रवक्ता ने रविवार को एक बयान में कहा, 'एयरलाइन ने हवाई अड्डे और स्थानीय अधिकारियों से संपर्क किया और यात्री को लैंडिंग के बाद तत्काल चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं. कराची में हवाईअड्डे के डॉक्टर ने आवश्यक दवा दी और चिकित्सा मूल्यांकन के बाद, हवाई अड्डे की मेडिकल टीम ने विमान को उड़ान भरने की मंजूरी दे दी.”

बयान के मुताबिक, विमान स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 51 मिनट पर दुबई से रवाना हुआ और स्थानीय समयानुसार दोपहर साढ़े 12 बजे कराची में उतरा. उड़ान (कराची के समयानुसार) दोपहर ढाई बजे अमृतसर के लिए रवाना हुई.”

प्रवक्ता ने कहा, 'हम तत्काल प्रतिक्रिया और मदद के लिए कराची हवाई अड्डे के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Renewable Energy को बढ़ावा देने के लिए अदाणी ग्रुप की पहल, Gautam Adani ने Video किया शेयर