Delhi Airport पर अलर्ट : मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की धमकी, सभी यात्री सुरक्षित उतारे गए

बम निरोधक दस्ता और दूसरे रेस्क्यू दलों को भेजा गया और विमान को रनवे 29 पर उतारा गया. पूरे मामले की जांच की जा रही है.अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. विमान को अलग-थलग खड़ा कर दिया गया है.

Advertisement
Read Time: 6 mins

मॉस्को से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में बम होने की जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया.

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर मॉस्को से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में बम होने की जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया. विमान की लैंडिंग से लेकर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन सभी एजेंसिया सतर्क हो गईं. अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को शुक्रवार तड़के रूस की राजधानी मॉस्को से दिल्ली आ रही एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में बम होने की धमकी मिली.अधिकारियों ने बताया कि सीआईएसएफ को संबंधित उड़ान में बम होने की चेतावनी देने वाला एक ईमेल प्राप्त हुआ था.

ईमेल में बताया गया कि आज तड़के 3:20 पर जो फ्लाइट SU 232 (Moscow to Delhi) T3 पर आ रही है, उसमें बम है. इसके बाद बम निरोधक दस्ता और दूसरे रेस्क्यू दलों को भेजा गया और विमान को रनवे 29 पर उतारा गया. फ्लाइट से 386 यात्री और 16 क्रू मेंबरों को उतारा गया. पूरे मामले की जांच की जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, विमान की गहन जांच की गई है और अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि विमान को अलग-थलग खड़ा कर दिया गया है.

इसी तरह 14 जून 2021 को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब किसी ने दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर जानकारी दी कि पटना जा रही फ्लाइट एसजी 8721 में बम रखा हुआ है. खबर मिलते ही पूरे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. चंद मिनटों में फ्लाइट टेकऑफ करने वाली थी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में दिल्ली पुलिस और तमाम सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी फ्लाइट पर पहुंचे. पूरी फ्लाइट की तलाशी ली गई, पता चला कि फ्लाइट में बैठे 22 साल के आकाशदीप ने ही बम होने की फर्जी सूचना दी थी. पुलिस के मुताबिक, आकाशदीप की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. उसकी मेडिकल जाँच के बाद आगे की कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें-

ज्ञानवापी मस्जिद-शृंगार गौरी : आज आएगा कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर फ़ैसला

यह Video भी देखें : गुरुग्राम में नमाज को लेकर हुआ बवाल, केस दर्ज

>