दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस हुआ दर्ज, जानें आनेवाले दिनों में कैसा होगा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों ने मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है. साथ ही आने वाले दिनों में बारिश की संभावना भी जताई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सुबह सुहानी रही और न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो सामान्य से सात डिग्री ज्यादा है. वहीं, न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है.

मौसम वैज्ञानिकों ने मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है. साथ ही आने वाले दिनों में बारिश की संभावना भी जताई है.

आईएमडी के अनुसार, मंगलवार को सुबह शहर में सापेक्षिक आर्द्रता 76 फीसदी दर्ज की गई. वहीं, दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. विभाग ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 226 दर्ज किया गया, जो ‘खराब' श्रेणी में आता है।

मालूम हो कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' माना जाता है.
 

Featured Video Of The Day
22 साल इजरायली Jail में रह 'खान यूनिस का कसाई' Yahya Sinwar, अब हुई मौत