फर्जी IB अधिकारी बनकर युवाओं को नौकरी का झांसा दे रहा था शख्स, पुलिस ने किया अरेस्ट

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आरोपी श्रीनिवास कुमार चौबे ने स्वयं को आईबी का पुलिस उपाधीक्षक बताकर वित्त मंत्रालय और जयपुर विकास प्राधिकरण में नौकरी दिलाने का वादा कर चार लोगों से 20 लाख रुपये (प्रत्येक से पांच-पांच लाख रुपये) ठगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर:

पुलिस ने स्वयं को आईबी अधिकारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर चार लोगों को ठगने के आरोप में रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आरोपी श्रीनिवास कुमार चौबे ने स्वयं को आईबी का पुलिस उपाधीक्षक बताकर वित्त मंत्रालय और जयपुर विकास प्राधिकरण में नौकरी दिलाने का वादा कर चार लोगों से 20 लाख रुपये (प्रत्येक से पांच-पांच लाख रुपये) ठगे.

उन्होंने बताया कि पीड़ितों नितिन कुमार, आकाश सिंह, राहुल फौजदार और जितेंद्र सिंह ने इस संबंध में आठ फरवरी को ‘एयरपोर्ट थाने' में प्राथमिकी दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि एक टीम ने रामनगरिया थाने के पीछे स्थित ‘कान्हा रेजीडेंसी' पर छापा मारकर श्रीनिवास कुमार चौबे को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से ‘भारत सरकार' के नंबर वाली एक कार भी मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Featured Video Of The Day
Zubeen Garg Last Rites: सिंगर की मौत का सच क्या? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article