मुद्दा सोशल मीडिया के उपयोग का नहीं, बल्कि दुरुपयोग का है : रविशंकर प्रसाद

मंत्री ने कहा कि सरकार आलोचना के खिलाफ नहीं है. प्रसाद सोशल मीडिया को लेकर बने नए नियमों और सरकार के हालिया आदेशों से संबंधित सवालों का जवाब दे रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Union Minister Ravi Shankar Prasad) ने गुरुवार को कहा कि सरकार को सोशल मीडिया (Social Media) के उपयोग को लेकर कोई दिक्कत नहीं है बल्कि इसके मंचों का दुरुपयोग चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि सरकार उन लोगों की आवाज है जोकि सोशल मीडिया (Social Media) के पीड़ित हैं और देश में शिकायत निवारण तंत्र के लिए एक मंच चाहते हैं.

'नए नियम के तहत OTT प्लेटफार्म्स के कंटेंट की कर रहे हैं निगरानी', केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया

प्रसाद ने टाइम्स नेटवर्क के ‘इंडिया इकोनॉमिक कांक्लेव' (india economic conclave) में कहा, ‘‘आपके पास शिकायत निवारण तंत्र अवश्य होना चाहिए ताकि अगर किसी को भी कोई शिकायत है तो उसे दर्ज कराया जा सके. मुद्दा सोशल मीडिया के इस्तेमाल का नहीं है. मुद्दा सोशल मीडिया के दुरुपयोग का है.''

मंत्री ने कहा कि सरकार आलोचना के खिलाफ नहीं है. प्रसाद सोशल मीडिया को लेकर बने नए नियमों और सरकार के हालिया आदेशों से संबंधित सवालों का जवाब दे रहे थे.

Video: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले- महाराष्ट्र में विकास नहीं, 'वसूली' हो रही

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर को लेकर Ministry Of Home Affairs ने क्या सख़्त कदम उठाए? | Neeta Ka Radar