स्टीमर टकराने से लगी थी चोट, गाड़ी से छठ घाट के निरीक्षण पर बोले नीतीश कुमार

पिछले सप्ताह बाढ़ के निरीक्षण के दौरान स्टीमर जेपी सेतु के पाया से टकरा गया था. इससे चोट लग गई है, जो अब तक पूरी तरह ठीक नहीं हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नीतीश कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह स्टीमर टकराने से उन्हें चोट लग गई थी.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज छठ घाट का निरीक्षण स्टीमर की बजाय गाड़ी में बैठकर किया. बाद में पत्रकारों को बताया कि पिछले सप्ताह छठ घाट के निरीक्षण के दौरान स्टीमर जेपी सेतु के पाया से टकरा गया था. इससे चोट लग गई है, जो अब तक पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. इस दौरान नीतीश कुमार पत्रकारों को अपनी चोट भी दिखा रहे थे.

आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्टीमर 15 अक्टूबर को गंगा नदी में जेपी सेतु से टकरा गया था. हालांकि, तब बताया जा रहा था कि सीएम को इस दौरान कोई चोट नहीं आयी, वो सकुशल हैं. 

सीएम नीतीश कुमार छठ घाटों का निरीक्षण करने पटना में गंगा नदी में स्टीमर से गए थे. इसी दौरान जेपी सेतु को पार करने के दौरान नदी का जलस्तर ज्यादा होने और बहाव तेज होने की वजह से उनका स्टीमर आंशिक रूप से पुल के पाये से टकरा गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ स्टीमर पर जल संसाधन मंत्री संजय झा सहित कई अन्य आलाधिकारी भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें-

कार हटाने के लिए कहने पर गुरुग्राम में एनएसजी कमांडो पर चार लोगों ने हमला किया, एक गिरफ्तार

दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण वैक्सीन मैन्यूफैक्चरर देश है भारत : अमेरिका

यूक्रेन पर परमाणु हमला 'गंभीर गलती होगी' : जो बाइडेन की रूस को चेतावनी

Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्या हम भारतीय लोकतंत्र में मना सकते हैं ऐसा जश्न?

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार का समीकरण बदलेंगे Asaduddin Owaisi ? | Top News | Tejawashi Yadav
Topics mentioned in this article