2007 का वो दिसंबर का महीना रहा होगा, कॉलेज के दिन थे और हमें नई-नई जगहों ( खास तौर पर मॉल) को एक्सप्लोर करना बेहद पसंद था. उस दौरान आज की तरह ही दिल्ली-एनसीआर में इतने मॉल नहीं हुआ करते थे, लिहाजा जितने भी मॉल थे वो हमारे जैसे यूथ के लिए फेवरेट हैंगिग डेस्टीनेशन हुआ करता था. कॉलेज खत्म करने के बाद हम सभी अपने रूम पर पहुंचने के लिए बस स्टॉप पर बस आने का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान हम में से किसी ने बस स्टॉप पर बातचीत के दौरान बताया कि नोएडा में द ग्रेट इंडिया प्लेस (TGIP) के नाम एक नया मॉल खुला है जो देश का सबसे बड़ा मॉल बताया जा रहा है.
अब देश का सबसे बड़ा मॉल वो भी नोएडा में खुला हो और हम वहां ना जाएं ये कैसे संभव था. हमने तुरंत से बस स्टॉप पर खड़े-खड़े ही वीकेंड पर वहां जाने का प्लान बना लिया.
हम दिल्ली से बस की करीब डेढ़ घंटे की यात्रा कर शाम करीब साढ़े चार बजे नोएडा सेक्टर 18 पहुंच गए. ये वही सेक्टर था जहां TGIP मॉल खुला था. हमे लगा था कि ये मॉल दिल्ली-एनसीआर के उस समय के मॉल से ज्यादा बड़ा नहीं होगा. लेकिन जब हम पहली दफा इस मॉल के अंदर पहुंचे तो हम सभी अंचभित रह गए. ऐसा लग रहा था जैसे हम किसी बड़े से महल में घुस आए हैं. उस दौरान कई माले की इस मॉल में कुछ दुकानें ही खुली थीं. लेकिन जैसे जैसे साल दर साल बीतता गया TGIP मॉल अपनी आकार की तरह ही दिल्ली एनसीआर में और फेमस होता चला गया.
हम 2007 के बाद भी कई बार इस मॉल में गए, हर बार हमें यहां कई ऐसे लोग भी मिले जो घूमने तो दिल्ली आए थे लेकिन शॉपिंग करने के कनॉट प्लेस की जगह TGIP मॉल पहुंचे थे.
ये मॉल सिर्फ एक मॉल नहीं बल्कि कई नई कहानियों को मुकाम तक पहुंचाने का जरिया भी था. हमारे जैसे ही कई युवा यहां आकर अपनी कहानियों में हर रोज नए 'पन्ने' जोड़ते थे.
पर अब ऐसा नहीं होगा....जैसा की कहा जाता है कि हर चीज की उम्र होती है. ठीक वैसे ही TGIP मॉल की भी उम्र अब पूरी हो चुकी है. इसे बंद करने की तैयारी है. प्रवर्तन निदेशाल यानी ईडी ने इसे अटैच भी कर लिया है. अब पहले की तरह यहां ना तो युवा सेल्फी लेते दिखेंगे ना ही कोई प्रेमी जोड़ा अपने भविष्य की योजनाओं को एक कॉफी की चुस्की के साथ अमलीजामा पहना पाएगा, ना ही बच्चे मौज मस्ती के लिए यहां आ पाएंगे.
2007 में बनकर तैयार हुआ था TGIP मॉल
नोएडा स्थित TGIP मॉल का उद्घाटन वर्ष 2007 में हुआ था. जिस समय इस मॉल की ओपनिंग हुई थी उस दौरान ये देश का सबसे बड़ा मॉल था. 2007 से लेकर अगले कई सालों तक युवाओं का फेवरेट डेस्टिनेशल रहा था TGIP मॉल.
कर्ज की वजह से बंद हुआ मॉल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार TGIP मॉल पर करीब 800 करोड़ रुपये का कर्ज है. ये मॉल यूनिटेक ग्रुप का है. इस कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन ठीक नहीं है. इस वजह से इस मॉल के मेंटेनेंश में भी दिक्कत आ रही थी.
TGIP में बेहद खास हैं ये चीजें
TGIP मॉल का युवाओं के बीच बेहत पॉपुलर रहने की सबसे बड़ी वजह है, यहां मौजूद सुविधाएं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर है वर्ल्ड ऑफ वंडर. ये वाटर पार्क वर्ल्ड ऑफ वंडर बहुत खास है. ये जगह बच्चों और कपल्स के बीच खासी प्रचलित है.
यहां का एयरो रेस्टोरेंट भी है बेहद खास. यह रेस्टोरेंट एक हवाई जहाज के अंदर बनाया गया था. ऐसे में लोग इसमें खाना खाने खास तौर पर आते थे. ये दिल्ली-एनसीआर में ऐसा पहला रेस्टोरेंट था.
बच्चों की चहेती जगह थी किडजानिया. ये बच्चों के लिए खास तौर से बनाया गया यह एक तरह का पार्क ही है. यहां पर बच्चों के लिए खास तौर पर कई सारी चीजें रखीं गई हैं.
फ्लाई डाइनिंग भी था आकर्षण का केंद्र. दिल्ली-एनसीआर के लोग यहां एडवेंचर डाइनिंग एक्सपेरिएंस करने के लिए यहां आया करते थे. जो लोग जमीन से ऊपर उठकर (टंगकर) दिल्ली एनसीआर के व्यू के साथ खाना खाना चाहते थे तो यहां आते थे.