भारत के दौरे पर आईं डोमिनिकन रिपब्लिक की उपराष्ट्रपति रकेल पेना (Raquel Pena) संसद के नए भवन में पहुंचीं. वे नए संसद भवन (New Parliament Building) में आने वालीं पहली विदेशी मेहमान हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नई संसद में रकेल पेना का स्वागत किया. भारत और डोमिनिकन रिपब्लिक के संबंधों को 25 ऐतिहासिक वर्ष पूरे हो रहे हैं.
ओम बिरला ने नए संसद भवन के बारे में रकेल पेना को जानकारी दी. बिरला ने बताया कि लोकतंत्र का यह मंदिर भारतीय संस्कृति का प्रतिबिम्ब है. नए संसद भवन में भारत की सांस्कृतिक विविधता परिलक्षित होती है.
उन्होंने रकेल पेना को हाल ही में नए संसद भवन में आयोजित किए गए 13वें सत्र की भी जानकारी दी. उन्होंने संसद में पारित नारीशक्ति वंदन कानून की भी जानकारी दी और लोक सभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण के बारे में बताया.
स्पीकर बिरला ने जी20 देशों की संसदों के पी20 शिखर सम्मेलन की भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि 13 और 14 अक्टूबर को दिल्ली में पी-20 सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है.
ओम बिरला ने रकेल पेना से दोनों देशों के आर्थिक और व्यापारिक संबंधों पर भी बात की. भारत और डोमिनिकन गणराज्य के बीच पर्यटन क्षेत्र में विकास की संभावनाओं पर चर्चा हुई.
मई 2024 में दोनों ही देशों में आम चुनाव होने जा रहे हैं. स्पीकर बिरला ने पेना को चुनाव के लिए शुभकामनाएं दीं.