दिल्ली में सौ रुपये को लेकर हुई लड़ाई, दंपति ने 40 वर्षीय व्यक्ति की हत्या की

पुलिस ने कहा कि इसके बाद जितेंद्र घर गया और चाकू लेकर आया. उसके साथ उसकी पत्नी भी थी. उन्होंने अजीत पर चाकू से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ज्यादा खून बहने से अजीत की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

दिल्ली में सौ रुपये को लेकर हुई लड़ाई में एक दंपति ने 40 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी. यह जानकारी रविवार को पुलिस ने दी. पुलिस ने इस सिलसिले में रेशमा को गिरफ्तार किया है जबकि उसका पति जितेंद्र फरार है. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अजीत के तौर पर हुई है जो मंगोलपुरी में रहता था. पुलिस को रविवार अपराह्न पौने तीन बजे घटना के बारे में जानकारी मिली. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि जितेंद्र ने अजीत से रविवार को सौ रुपये चुकाने के लिए कहा. इस मुद्दे पर उनके बीच जोरदार बहस हुई. अजीत ने आरोपी की पिटाई कर दी और रुपये देने से इंकार कर दिया.

फेसबुक पर बयानबाजी ने मुरैना में मचाया कोहराम,गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा शहर

पुलिस ने कहा कि इसके बाद जितेंद्र घर गया और चाकू लेकर आया. उसके साथ उसकी पत्नी भी थी. उन्होंने अजीत पर चाकू से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ज्यादा खून बहने से अजीत की मौत हो गई.

इससे पहले कानपुर जिले के घाटमपुर के बिराहिनपुर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी नाबलिग बेटी और उसके प्रेमी की कथित रूप से कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता शिव आसरे खंगर पेशे से ट्रक ड्राइवर है और उसे गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली गयी है.

Advertisement

हत्या के मामले में वांछित महिला की तलाश में गाजियाबाद आई महाराष्ट्र पुलिस पर हमला

घाटमपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन गौतम ने बताया कि शिव आसरे की 16 साल की बेटी का पड़ोस के 15 साल के किशोर के साथ प्रेम संबंध था.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Congress Protest: MP में बवाल, कर्ज की पोटली लेकर आया विपक्ष तो BJP MLA ने लगाया झाड़ू