दिल्ली से जयपुर की दूरी और होगी कम, जानिए आखिर कैसे होगा ये

अभी तक दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे से जयपुर के लिए कोई सीधा संपर्क मार्ग नहीं था. लोगों को लंबे रास्तों से होकर जाना पड़ता था जिससे सफर में अधिक समय और ईंधन खर्च होता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली और जयपुर के बीच दूरी होगी और कम
नई दिल्ली:

दिल्ली से जयपुर सफर करने वालों के लिए एक बड़ी ख़ुशख़बरी है.नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दिल्ली-वडोदरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को राजस्थान की राजधानी जयपुर से जोड़ने के लिए 66.916 किलोमीटर लंबा चार लेन का सड़क संपर्क मार्ग तैयार कर लिया है. यह संपर्क मार्ग बांदीकुई से शुरू होकर जयपुर तक पहुंचेगा जिससे यात्रा का वक्त और ईंधन भी कम लगेगा. इस प्रोजेक्ट से दिल्ली से जयपुर की दूरी करीब 12 किलोमीटर घटेगी और सफर का समय 45 मिनट तक कम हो जाएगा. अभी इस हाईवे का सेफ्टी ऑडिट चल रहा है, जिसके पूरा होते ही इसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.

इस प्रोजेक्ट की ख़ास बात 

प्रोजेक्ट का नाम दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे के पास बांदीकुई से जयपुर तक 4-लेन ग्रीनफील्ड संपर्क मार्ग है इसकी लंबाई 66.916 किलोमीटर है जो 2016 करोड़ में बनकर तैयार हुआ है. इसका शिलान्यास 12 फरवरी 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

दिल्ली से जयपुर अब सीधा और तेज सफर

अभी तक दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे से जयपुर के लिए कोई सीधा संपर्क मार्ग नहीं था. लोगों को लंबे रास्तों से होकर जाना पड़ता था जिससे सफर में अधिक समय और ईंधन खर्च होता था. लेकिन अब इस संपर्क मार्ग से जयपुर से दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे तक सीधा कनेक्शन मिलेगा. NHAI के रीजनल ऑफिसर प्रदीप अत्री के अनुसार इस हाईवे के शुरू होने के बाद दिल्ली से जयपुर की यात्रा केवल 3 से 3.25 घंटे में पूरी हो सकेगी.

ट्रैफिक कम होगा, हाइवे होंगे फ्री फ्लो

यह नया स्पर मौजूदा एनएच-48 (दिल्ली-गुरुग्राम-जयपुर) और एनएच-21 (जयपुर-दौसा) जैसे व्यस्त राजमार्गों पर ट्रैफिक का दबाव कम करेगा. इससे हाईवे की सेवा क्षमता बढ़ेगी और पर्यटन, व्यापार और किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा. आपको बता दें कि जयपुर एक बड़ा पर्यटन केंद्र है, जहां हवा महल, आमेर किला, जल महल, जंतर मंतर जैसे ऐतिहासिक स्थल देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. अब सीधे एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे से जयपुर की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी.

Featured Video Of The Day
Navratri 2025: गरबे पर क्यों मचा है सियासी तूफ़ान? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article