दिल्ली सरकार ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर बनी फ़िल्म '83' को टैक्स फ्री किया

कपिल देव और सन 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जीत पर बनी है फिल्म, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हैं मुख्य भूमिका में

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
24 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म '83' .
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने फिल्म '83' को टैक्स फ्री कर दिया है. कपिल देव और 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जीत पर बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं. क्रिकेट पर आधारित फिल्म '83' को दिल्ली में कर मुक्त घोषित कर दिया गया है. निर्माताओं ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. यह फिल्म कपिल देव की कप्तानी में 1983 के क्रिकेट विश्व कप में भारत के खिताब जीतने पर आधारित है. भारत ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर खिताब अपने नाम किया था. 

रिलायंस एंटरटेनमेंट एंड फैंटम फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म 24 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार ने ट्विटर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्वीट किया, ''83 को दिल्ली में करमुक्त घोषित कर दिया गया है. अरविंद केजरीवाल जी और मनीष सिसोदिया जी को सहयोग के लिए धन्यवाद.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Abu Azmi Exclusive: Maharashtra किसी के बाप का नहीं: Abu Azmi | Language Controversy | Top Story
Topics mentioned in this article