जिस दिन आपातकाल हटा, उसी दिन मेरा UPSC का इंटरव्‍यू हुआ था: विदेश मंत्री एस जयशंकर

जयशंकर ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि वे यूपीएससी साक्षात्कार से दो महत्वपूर्ण बातें लेकर लौटे - दबाव में संचार का महत्व और यह कि महत्वपूर्ण लोग “एक दायरे से बाहर” नहीं देख रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विदेश मंत्री ने यूपीएससी परीक्षा को अग्नि परीक्षा के समान बताया.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विदेश मंत्री एस जयशंकर का यूपीएससी साक्षात्कार 21 मार्च 1977 को हुआ था, उसी दिन आपातकाल समाप्त हुआ था.
  • जयशंकर ने दबाव में संवाद की महत्ता और सीमित सोच वाले लोगों को समझने की सीख अपने साक्षात्कार से प्राप्त की.
  • जयशंकर ने कहा कि सफल लोकतंत्र का आकलन मतदान नहीं बल्कि समाज को मिले अवसरों से होता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को सिविल सेवा में अपने प्रवेश को याद करते हुए कहा कि दिल्ली में उनका यूपीएससी साक्षात्कार 21 मार्च 1977 को हुआ था, जिस दिन आपातकाल हटाया गया था. जयशंकर ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, “(1977) चुनाव के नतीजे एक दिन पहले से आ रहे थे... आपातकालीन शासन की हार का अहसास साफ दिख रहा था. एक तरह से, इसी चीज ने मुझे साक्षात्कार में सफलता दिलाई.”

उस समय 22 साल के रहे जयशंकर ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि वे साक्षात्कार से दो महत्वपूर्ण बातें लेकर लौटे - दबाव में संचार का महत्व और यह कि महत्वपूर्ण लोग “एक दायरे से बाहर” नहीं देख रहे थे.

यूपीएससी परीक्षा को अग्नि परीक्षा के समान बताया

सिविल सेवा में प्रवेश पाने वाले नए बैच के लोगों को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने यूपीएससी परीक्षा को अग्नि परीक्षा के समान बताया और कहा कि सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए यह दुनिया की एक “बहुत ही अनोखी” परीक्षा प्रणाली है.

जयशंकर ने कहा कि असली चुनौती साक्षात्कार है और उन्होंने 48 साल पहले हुए अपने यूपीएससी साक्षात्कार का उदाहरण दिया.

अब 70 साल के हो चुके जयशंकर याद करते हैं, “मेरा साक्षात्कार 21 मार्च, 1977 को था. उसी दिन आपातकाल हटा लिया गया था. तो, मैं शाहजहां रोड पर साक्षात्कार के लिए गया... उस सुबह सबसे पहले पहुंचने वाला मैं था.”

मोदी सरकार ने मनाई आपातकाल की 50वीं बरसी

मोदी सरकार ने लगभग एक महीने पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल की 50 वीं बरसी मनाई थी, जिसके तहत देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, ताकि उस घटना को याद किया जा सके जिसे उसके नेताओं ने भारतीय लोकतंत्र का “काला अध्याय” करार दिया था.

देश में 21 महीने का आपातकाल 25 जून 1975 को लगाया गया था और 21 मार्च 1977 को हटा लिया गया था.

Advertisement

विपक्षी नेताओं का गठबंधन जनता पार्टी 1977 के चुनावों में विजयी हुई तथा इंदिरा गांधी को पराजित किया और मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री बने.

1977 के चुनावों में क्‍या हुआ... जब जयशंकर से पूछा

जयशंकर ने कहा कि साक्षात्कार में उनसे पूछा गया था कि 1977 के चुनावों में क्या हुआ था. एक छात्र के रूप में जेएनयू से अपने जुड़ाव और राजनीति विज्ञान विषय का हवाला देते हुए विदेश मंत्री ने कहा, “मैं भाग्यशाली था”.

Advertisement

जयशंकर ने कहा, “हमने 1977 के चुनाव अभियान में हिस्सा लिया था. हम सभी वहां गए थे और आपातकाल के खिलाफ काम किया था.”

उन्होंने कहा, तो जवाब देते वक्त, “मैं भूल गया था कि मैं साक्षात्कार में हूं”, और उस समय, “किसी तरह मेरा संवाद कौशल काम करने लगा.”

Advertisement

एक अनुभवी राजनयिक और इससे पहले विदेश सचिव के तौर पर व्यापक रूप से सेवा दे चुके जयशंकर ने कहा था कि उन लोगों को, जो “सरकार से काफी जुड़े हुए हैं, सहानुभूति रखते हैं, उन्हें आहत किए बिना यह समझाना कि क्या हुआ था, वास्तव में एक बड़ी चुनौती थी.”

और दूसरी बात जो उन्होंने उस दिन सीखी, वह थी इस “लुटियंस बबल” (लुटियंस दिल्ली के दायरे तक सिमटने) के बारे में.

Advertisement

दबाव में संवाद करना सीखा: जयशंकर

विदेश मंत्री ने उनके साक्षात्कार के अनुभव को याद करते हुए कहा, “वो लोग सचमुच हैरान थे, उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि ये चुनाव परिणाम आए हैं, जबकि हम आम छात्र देख सकते थे कि आपातकाल के खिलाफ लहर थी.”

उन्होंने कहा कि उस दिन से उन्होंने दबाव में भी संवाद करना तथा लोगों को नाराज किए बिना ऐसा करना सीख लिया.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “आप लोगों को कैसे समझाते हैं, कैसे उन्हें मनाते हैं—यह एक बड़ी सीख थी. दूसरी अहम बात जो उस अनुभव से मिली, वह यह थी कि कई बार महत्वपूर्ण लोग एक तरह के ‘बबल' (सिमटे दायरे) में रहते हैं और उन्हें यह अहसास ही नहीं होता कि देश में वास्तव में क्या हो रहा है.”

उन्होंने कहा कि जो लोग जमीन पर काम कर रहे थे- जैसे कि उनके जैसे छात्र जो चुनाव अभियानों का हिस्सा थे और मुजफ्फरनगर जैसे इलाकों में गए थे—“हमें जमीन पर एक माहौल का अंदाजा हो गया था”, लेकिन दिल्ली में बैठे लोग, जिनके पास सभी तंत्र से सारी जानकारियां थीं, “किसी तरह वो उसे समझ नहीं पाए”.

सफल लोकतंत्र के आकलन का पैमाना भी बताया

अपने संबोधन में उन्होंने यह भी पूछा कि सफल लोकतंत्र का आकलन करने का पैमाना क्या है, उन्होंने कहा कि इसका आकलन मतदान रिकॉर्ड या मतदान प्रतिशत से नहीं होता.

जयशंकर ने ज्यादा विवरण दिये बगैर कहा, “मेरे लिए, एक सफल लोकतंत्र वह है जब पूरे समाज को अवसर मिले; तभी लोकतंत्र काम कर रहा है. उन्हें अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन यह कुछ लोगों का, पूरे समाज की ओर से... अपनी बात कहने का अधिकार नहीं है.”

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session में Opposition किन मुद्दों पर करेगा घेराबंदी? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article