यूपी के शाहजहांपुर से भागकर आया जोड़ा दिल्ली में अंतरधार्मिक विवाह करेगा

दिल्ली हाईकोर्ट ने सिमरन और शमीम को संरक्षण देने का फ़ैसला दिया, दोनों को शादी होने तक एक सेफ़ हाउस और सुरक्षा मिलेगी

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश (UP) में धर्मांतरण के ख़िलाफ़ बने नए क़ानून के दुरुपयोग को देखते हुए यूपी के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) से एक मुस्लिम लड़का और हिंदू लड़की शादी करने के लिए भागकर दिल्ली आ गए हैं. दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने इस जोड़े को संरक्षण देने का फ़ैसला दिया है. दिल्ली में 21 साल की सिमरन 25 साल के शमीम का हाथ कसकर पकड़े हुए थी. सिमरन का परिवार इस शादी के ख़िलाफ़ है. सिमरन को अपने शहर यूपी के शाहजहांपुर में डर था कि परिवार की शिक़ायत पर यूपी पुलिस उन्हें नए धर्मांतरण क़ानून के तहत एक दूसरे से जुदा करके शमीम को जेल में न डाल दे. यही वजह है कि सिमरन और शमीम शादी करने के लिए यूपी से भागकर दिल्ली आ गए हैं.

सिमरन ने कहा कि ''मेरे घरवाले मना करते थे. इनसे बात करने के लिए मुझे पीटा भी. बोले कि शमीम को जान से मार देंगे. इसलिए हमने धनक नाम के NGO से बात की और यहां भाग आए.''

साल 2017 में शमीम और सिमरन की मुलाक़ात शाहजहांपुर के एक कोचिंग सेंटर में हुई थी. वहां दोनो ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. शमीम कहते हैं कि वे सिमरन को धर्म बदलने के लिए नहीं कहने जा रहे. शमीम ने कहा कि ''मैं सिमरन का धर्म नहीं बदलना चाहता, मैं तो इसके ख़िलाफ़ हूं. पर इस नए क़ानून से डर लगता है.''

Advertisement

वयस्क की अपनी मर्जी से शादी और धर्म परिवर्तन में दखल नहीं दे सकते : कलकत्ता हाईकोर्ट

Advertisement

इस जोड़े ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करके संरक्षण की मांग की. इस पर कोर्ट ने दोनों को शादी होने तक एक सेफ़ हाउस और सुरक्षा देने का फ़ैसला दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Elon Musk: 10 करोड़ डॉलर का चंदा देने की बात करके क्या साबित करना चाहते हैं एलॉन मस्क? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article