‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ की अवधारणा BJP का नया चोचला : अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा- भाजपा ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का नया शिगूफा छोड़ दिया है, इससे देश को क्या मिलेगा? उन्होंने एक राष्ट्र, एक चुनाव के बजाय ‘एक राष्ट्र, एक शिक्षा’ और ‘एक राष्ट्र, एक इलाज’ की अवधारणा की वकालत की.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को यहां एक कार्यक्रम के दौरान ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव' की अवधारणा को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का ‘‘नया चोचला'' बताते हुए कहा कि इससे आम आदमी को कोई लाभ नहीं होगा.

केंद्र सरकार ने एक साथ चुनाव कराने की संभावनाएं खंगालने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति बनाई है.

अरविंद केजरीवाल ने ‘आप' के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कहा, ‘‘भाजपा ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव' का नया शिगूफा छोड़ दिया है. इससे देश को क्या मिलेगा?''

उन्होंने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव' के बजाय ‘एक राष्ट्र, एक शिक्षा' और ‘एक राष्ट्र, एक इलाज' की अवधारणा की वकालत की. केजरीवाल ने कहा, ‘‘सबको बेहतर से बेहतर शिक्षा और बेहतर से बेहतर इलाज मिलना चाहिए.... एक राष्ट्र, एक चुनाव से आम आदमी को क्या फायदा होगा? यह भाजपा का चोचला है.''

हरियाणा में भी अपनी सरकार बनाएगी ‘आप'

उन्होंने दावा किया कि ‘आप' दिल्ली और पंजाब में जीत हासिल करने के बाद हरियाणा में भी अपनी सरकार बनाएगी. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से कहा, ‘‘आप देखना कि एक दिन देश से भाजपा का खात्मा आम आदमी पार्टी ही करेगी.''

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को भाजपा ने कई बार अपनी पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘मनीष सिसोदिया जेल के अंदर है, सत्येंद्र जैन फर्जी मामले में एक साल से जेल में थे. उन्हें भाजपा ने 10 बार प्रस्ताव दिया कि केजरीवाल का साथ छोड़ दो, आम आदमी पार्टी छोड़ दो. मनीष सिसोदिया यदि आज भाजपा में चले जाएं, तो कल उनकी जमानत मंजूर हो जाएगी. सत्येंद्र जैन यदि आज भाजपा में चले जाएं, तो उनके खिलाफ मामले खत्म हो जाएंगे, लेकिन वे शेर के बच्चे हैं. भगत सिंह के चेले हैं.''

केजरीवाल ने देश की राजनीति को नई दिशा और दशा दी

इस दौरान कार्यक्रम में शामिल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि भिवानी में जन्मे केजरीवाल ने देश की राजनीति को नई दिशा और दशा दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा की ‘‘जुमला बनाने वाली फैक्टरी 24 घंटे काम कर रही है और 2024 के लोकसभा चुनाव में उनके जुमले बेचने का समय आ रहा है.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article