ग्रेटर नोएडा के अस्पताल की बड़ी लापरवाही, बांयी की जगह डॉक्टर ने कर दिया दांयी आंख का ऑपरेशन

ग्रेटर नोएडा के आनंद स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल में डॉक्टर ने सात साल के मासूम बच्चे की गलत आंख का किया ऑपरेशन, बच्चे के परिजनों ने किया हंगामा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में एक बच्चे की गलत आंख का ऑपरेशन कर दिया गया.
नई दिल्ली:

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा 1 में बने आनंद स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल में 7 साल के मासूम बच्चे की आंख के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है. डॉक्टर ने उसकी गलत आंख का ऑपरेशन कर दिया. इस पर बच्चों के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको शांत कराया. माता-पिता ने इस मामले की शिकायत सीएमओ गौतम बुद्ध नगर से की है. पुलिस के अनुसार इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. 

अस्पताल में हंगामा होने की सूचना पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले को समझने में जुटी है. पीड़ित बच्चे के पिता नितिन भाटी ने अपने बच्चे की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले अस्पताल के खिलाफ सीएमओ को शिकायत दी है. उन्होंने अस्पताल को सील कर डॉक्टर का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है. 

सीएमओ को दी गई शिकायत में नितिन भाटी ने आरोप लगाया कि उनके 7 साल की बेटे युधिष्ठिर की बांयी आंख में पानी आने की समस्या है. वे उसको लेकर अस्पताल में गए थे. वहां डॉक्टर आनंद वर्मा ने देखने के बाद कहा कि बच्चे की आंख में प्लास्टिक जैसी कोई चीज है, इसको ऑपरेशन कर ठीक किया जा सकता है. 

Advertisement

नितिन वर्मा का कहना है कि उन्होंने ऑपरेशन के लिए 45000 रुपए जमा कर दिए और 12 तारीख को बच्चे का ऑपरेशन हो गया. बच्चे को घर लेकर गए तो उसकी मां ने कहा कि बच्चे की बांई आंख में दिक्कत थी लेकिन ऑपरेशन दांयी का क्यों कर दिया गया है. 

Advertisement

इसके बाद वे अस्पताल में डॉक्टर के पास पहुंचे तो डॉक्टर और उनके स्टाफ ने उनके साथ बदतमीजी की. नितिन ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुला लिया. पुलिस का कहना है कि क्योंकि मामला मेडिकल का है इसलिए इसकी जांच सीएमओ करेंगे. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hathras Stampede Case: 'भोले बाबा' के सत्संग में हुई भगदड़ पर न्यायिक जांच में किस पर लग रही है आंच?