बुजुर्ग के साथ मारपीट की घटना पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने लिया संज्ञान

दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी में एक मुस्लिम बुज़ुर्ग की जमकर पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष आतिफ रशीद ने दो अलग-अलग घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को निर्देश देकर इन घटनाओं पर कार्रवाई करने को कहा है. आतिफ रशीद ने अपने एक पत्र में लिखा कि सोशल मीडिया व अखबारों के ज़रिये मेरे ध्यान में दो मामले आए पहला ग़ाज़ियाबाद में एक बुज़ुर्ग के साथ मार पीट का और दूसरा दिल्ली के यमुना विहार में घर में घुसकर मार पिटाई करने का मैंने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को निर्देशित कर दोनों मामलो में सम्बंधित पुलिस अधिकारीयों को नोटिस जारी कर 7 दिन के भीतर जवाब तलब किया है!

हाथ जोड़ गिड़गिड़ाते रहे बुजुर्ग अब्दुल समद, बदमाशों ने दाढ़ी काटी, पिटाई की; वीडियो किया वायरल

बता दें कि पीड़ित बुजुर्ग का नाम अब्दुल समद है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी में एक मुस्लिम बुज़ुर्ग की जमकर पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ है. आरोपियों ने बुजुर्ग की न केवल जमकर पिटाई की बल्कि उनकी दाढ़ी भी काट ली. इस दौरान बुजुर्ग उनसभी से हाथ जोड़कर मिन्नतें करते रहे लेकिन आरोपी उन्हें पीटते रहे.  इतना ही नहीं, आरोपियों ने ही इस घटना का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पीड़ित बुजुर्ग एक खाट पर बैठे हैं और उन्हें दो लोगों ने घेर रखा है. एक युवक के हाथ में कैंची है. इसी बीच, दूसरा युवक बारी-बारी से उन्हें थप्पड़ मारता है, जबकि पहला उनकी दाढ़ी काट लेता है. 

पीड़ित के मुताबिक, आरोपियों ने जय श्रीराम और वंदे मातरम के नारे भी लगवाए और कहा कि कहा तुम पाकिस्तान के जासूस हो. अब्दुल के मुताबिक आरोपी उसे ये कहकर धमका रहे थे कि वो इससे पहले भी कई मुसलमानों को मार चुके हैं.

Advertisement

नोएडा-गाजियाबाद में भी बाजार-दुकानें खुलेंगी, यूपी के अब 71 जिलों में कोरोना कर्फ्यू से छूट 

वीडियो वायरल होने पर लोनी पुलिस ने केस दर्ज कर मुख्य आरोपी प्रवेश गुज्जर को गिरफ्तार कर लिया है. ये घटना 5 जून की है, जब बुलंदशहर के रहने वाले बुजुर्ग अब्दुल समद लोनी आए थे और एक मस्जिद में जाने के लिए ऑटो में बैठे. आरोप है कि ऑटो में बैठे कुछ लोग जबरन जंगल में बने एक कमरे में ले गए, जहां पहले पिटाई की फिर कैंची से दाढ़ी काट दी. लोनी के सीओ अतुल कुमार सोनकर ने कहा कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: Operation Sindoor पर पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन | India Pakistan Tension
Topics mentioned in this article