केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के घर की दीवार पर कैब ड्राइवर ने मारी टक्कर, जानें पूरा मामला

इस घटना के बाद पुलिस ने कैब ड्राइवर को पकड़ लिया, जिसके बाद खुफिया एजेंसियों ने लंबी पूछताछ की और फिर उसे छोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने कैब ड्राइवर को पकड़ लिया

कैब ड्राइवर ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के आधिकारिक आवास की दीवार पर टक्कर मार दी, जिससे दीवार का एक हिस्सा टूट गया. इस घटना के बाद पुलिस ने कैब ड्राइवर को पकड़ लिया, जिसके बाद खुफिया एजेंसियों ने लंबी पूछताछ की और फिर उसे छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-  मिजोरम पुल हादसा : पश्चिम बंगाल के 23 मजदूरों के मरने की आशंका, अब तक 18 शव मिले

कैब ड्राइवर परिवार के साथ जा रहा था

किरण रिजिजू कृष्णा मेनन मार्ग स्थित सरकारी बंगले में रहते हैं. बुधवार को एक तेज रफ्तार कैब उनके बंगले की दीवार से टकरा गई, जिसमें दीवार का एक हिस्सा टूट गया. मिली जानकारी के मुताबिक कैब ड्राइवर रहीम खान नूंह का रहने वाला है. उसने बताया की एक बस उसकी कैब से टकरा गई, जिसके चलते उसने दीवार पर टक्कर मारी. कैब ड्राइवर रहीम खान अपने परिवार के साथ नूंह जा रहा था.

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने अभिनेता राकेश रोशन को 'बना दिया' देश का पहला अंतरिक्ष यात्री


किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं

कैब ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि वह अपने परिवार के साथ कार से नूंह जा रहा था. इसी दौरान एक बस उनकी कार से टकरा गई, जिससे कैब घर की दीवार से जा टकराई. इस घटना से केंद्रीय मंत्री के आवास पर तैनात सुरक्षा अधिकारियों में भगदड़ मच गई. हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: हमले के अलर्ट के बाद होटल का कामरा छोड़ Shelter Home पहुंचे NDTV रिपोर्टर
Topics mentioned in this article