दिल्ली से ओडिशा लाया गया 15 वर्षीय लड़की का शव, बदमाशों ने लगाई थी आग

बलंगा में 19 जुलाई को तीन बदमाशों ने कथित रूप से लड़की को आग के हवाले कर दिया था, जिसके बाद अगले दिन लड़की को हवाई मार्ग से दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया. वहां 14 दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद शनिवार शाम को उसने दम तोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुरी की लड़की का शव दिल्ली से ओडिशा लाया गया
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ओडिशा के पुरी जिले की 15 वर्षीय लड़की को कुछ बदमाशों ने आग लगा दी थी.
  • लड़की को इलाज के लिए दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
  • मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने लड़की की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति संवेदना जताई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भुवनेश्वर:

ओडिशा के पुरी की 15 वर्षीय लड़की का शव रविवार रात राज्य में लाया गया जिसकी झुलसने के कारण दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) मौत हो गई थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नाबालिग का शव पुरी जिले के बलंगा स्थित उसके पैतृक स्थान पर ले जाने से पहले यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया. यहां हवाई अड्डे पर मौजूद उपमुख्यमंत्री पी. परिदा और स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने लड़की के पिता को सांत्वना दी और पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. दिल्ली स्थित एम्स में पोस्टमार्टम के बाद लड़की का शव राष्ट्रीय राजधानी से एक विमान से लाया गया.

प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने लड़की की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "बलंगा इलाके की लड़की की मौत की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा लगा है. सरकार के तमाम प्रयासों और एम्स दिल्ली की विशेषज्ञ चिकित्सा टीम के चौबीसों घंटे प्रयासों के बावजूद, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. मैं लड़की की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और ईश्वर से उसके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं."

बता दें कि बलंगा में 19 जुलाई को तीन बदमाशों ने कथित रूप से लड़की को आग के हवाले कर दिया था, जिसके बाद अगले दिन लड़की को हवाई मार्ग से दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया. वहां 14 दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद शनिवार शाम को उसने दम तोड़ दिया. लड़की की मौत के कुछ घंटे बाद ओडिशा पुलिस ने दावा किया कि इस घटना में किसी और का हाथ नहीं था. पुलिस ने इस मामले में कोई सनसनीखेज बयान नहीं देने की अपील की थी.

Featured Video Of The Day
Operation Trishul: Indian Army की बढ़ती ताकत की गवाही, सरहद पर 'त्रिशुल' का खौफ | Shubhankar Mishra