गुरुग्राम में दो सगे भाइयों पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ 30 गोलियां दागीं, दोनों की मौत

गुरुग्राम (Gurugram) के पटौदी प्रखंड में शुक्रवार सुबह एक पूर्व पार्षद और उनके बड़े भाई पर कथित तौर पर 30 गोलियां चलाई गईं, जिससे उन दोनों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
घटना सुबह करीब 9.20 बजे हुई, जब परमजीत अपने घर के बाहर फोन पर बात कर रहे थे . 
गुरुग्राम:
गुरुग्राम (Gurugram) के पटौदी प्रखंड में शुक्रवार सुबह एक पूर्व पार्षद और उनके बड़े भाई पर कथित तौर पर 30 गोलियां चलाई गईं, जिससे उन दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए पांच हमलावरों ने पूर्व पार्षद परमजीत सिंह ठकरान (Paramjit Singh Thakrana) (36) और उनके बड़े भाई सुरजीत सिंह ठकरान (39) पर खोड़ गांव में नके घर के सामने उन पर गोलीबारी की.''

उन्होंने बताया कि घटना सुबह करीब 9.20 बजे हुई, जब परमजीत अपने घर के बाहर फोन पर बात कर रहे थे और सुरजीत उनसे करीब 200 मीटर दूर थे. पुलिस (Police) ने बताया कि ग्रामीणों के इकट्ठा होते ही हमलावर मौके से फरार हो गये और चोटों के चलते दोनों भाइयों की यहां एक निजी अस्पताल में मौत हो गई.

पुलिस ने कहा कि वह घटना के सिलिसले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मृतकों के परिवार के सदस्यों की औपचारिक शिकायत की प्रतीक्षा कर रही है.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
किसे बुरा लगा राजस्थान सरकार का 'Vande Matram' वाला फैसला? | Rajasthan News | Sumit Awasthi
Topics mentioned in this article