"पीएम मोदी को धन्यवाद": महाराष्ट्र की लोकसभा सीटों पर MVA की जीत को लेकर शरद पवार ने किया कटाक्ष

लोकसभा चुनाव में 48 सीटों वाले महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी के हारने की संभावना थी, लेकिन उसने जबरदस्त जीत हासिल करके लोगों को चौंका दिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मुंबई:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र के विपक्षी दलों के गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) के लोकसभा चुनाव में राज्य की 48 सीटों में से 30 पर जीत हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "धन्यवाद" दिया है. एमवीए में एनसीपी (शरद पवार) के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस शामिल है. 

शरद पवार ने कहा कि, "हम एमवीए के लिए राजनीतिक माहौल को अनुकूल बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं." 

शरद पवार की एनसीपी उनके भतीजे अजीत पवार के अपने गुट समेत पार्टी छोड़ने से दो हिस्सों में विभाजित हो गई है. अजीत पवार का गुट बीजेपी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के गठबंधन वाली राज्य सरकार हिस्सा बन गया है. अजीत पवार को एनसीपी के नाम के साथ उपमुख्यमंत्री का पद मिला, जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट ने एनसीपी का चुनाव चिन्ह और नाम दोनों ही खो दिए. 

शरद पवार का उक्त कटाक्ष महाराष्ट्र में बीजेपी के निराशाजनक प्रदर्शन के बारे में सार्वजनिक और निजी आकलन के बीच आया है. बीजेपी ने सन 2019 में राज्य में 23 सीटें जीती थीं और इस बार केवल नौ सीटें जीतीं. डेटा से पता चलता है कि पीएम मोदी और बीजेपी ने जिन 18 सीटों पर धुंआधार चुनाव प्रचार किया था उनमें से 15 सीटें पार्टी नहीं जीत सकी. वह इन 18 सीटों में से तीन सीटें मुंबई उत्तर (केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल), उत्तर पश्चिम (शिंदे सेना से रवींद्र वायकर) और सतारा (बीजेपी के उदयनराजे भोंसले) ही जीत सकी.

बीड, लातूर, नासिक, मुंबई उत्तर पूर्व और पुणे सहित बाकी सीटें एमवीए में शामिल पार्टियों के खाते में गईं. शरद पवार की एनसीपी को आठ सीटें मिलीं और अजित पवार की एनसीपी को सिर्फ एक सीट मिली.

ठाकरे ने सांसदों के दल बदलने की बात नकारी
महाराष्ट्र की लोकसभा सीटों के नतीजों से उद्धव ठाकरे उत्साहित हैं. शिवसेना के उनके गुट ने नौ सीटें जीती हैं और उनसे अलग हुए गुट ने सात सीटें जीती हैं. ठाकरे ने पार्टी के उन बागियों को वापस लेने से इनकार किया, जिनके इस्तीफे से उनकी गठबंधन सरकार गिर गई थी. ठाकरे ने कम से कम दो नवनिर्वाचित सांसदों के प्रतिद्वंद्वी खेमे में जाने की अफवाह को नकार दिया.

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने कहा कि, "जिन लोगों ने मेरा समर्थन किया, वे बने रहेंगे (और) हम उन लोगों के बारे में सोचेंगे जो हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं. मैं किसी का नाम नहीं लूंगा... लेकिन चुनाव के बाद राम बीजेपी-मुक्त हो गए हैं..." 

उन्होंने 'रिवर्स स्विच' की बात खारिज कर दी, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि वे अपने शिवसेना के गुट का मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के 'मूल' गुट में विलय कर सकते हैं और बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में वापस जा सकते हैं.

Advertisement

लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने दम पर केवल 240 सीटें जीती हैं, जो बहुमत से 32 कम हैं. एनडीए के सहयोगियों, और खास तौर पर जेडीयू और टीडीपी के समर्थन के साथ बीजेपी 272 के बहुमत के आंकड़े से केवल 21 अधिक है. इंडिया गठबंधन यदि शिंदे की शिवसेना के मुट्ठी भर सांसदों को अपने साथ जोड़ लेता है तो इससे वह बीजेपी सरकार को चुनौती देने की स्थिति में तो नहीं आ सकता, लेकिन ऐसा करके वह पीएम नरेंद्र मोदी की पार्टी को तनाव का स्थिति में जरूर ले जा सकता है.

उद्धव ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बनाए गए राम मंदिर को लेकर भी बीजेपी पर कटाक्ष किया. बीजेपी को लगता था कि राम मंदिर से वह राज्य की सभी 80 सीटें जीत जाएगी, उसे बहुमत मिल जाएगा और वह अपने '400 पार' के लक्ष्य तक पहुंच जाएगी. ठाकरे ने कहा, "चुनाव के बाद राम भाजपा मुक्त हो गए हैं."

Advertisement

महा विकास अघाड़ी ने कहा- "धन्यवाद महाराष्ट्र" 
उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण ने चुनाव परिणामों को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मतदाताओं को धन्यवाद दिया. चव्हाण ने कहा कि, "यह प्रेस कॉन्फ्रेंस महाराष्ट्र के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए है. लोगों ने एमवीए को वोट दिया और धार्मिक ध्रुवीकरण के प्रयासों को खारिज कर दिया."

चव्हाण ने कहा कि, "हाल ही में विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए तीनों दलों की बैठक हुई थी. जिस तरह से हमने लोकसभा चुनाव लड़ा था, उसी तरह हम विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे. हमारी जीत पक्की होगी और राज्य में सत्ता परिवर्तन होगा." 

Advertisement

इस बीच ठाकरे ने इस तथ्य पर ध्यान दिलाया कि मौजूदा सरकार अब केवल बीजेपी द्वारा नहीं चलाई जा रही है, जिसके पास 2014 और 2019 में प्रचंड बहुमत था, बल्कि यह एक गठबंधन है. उन्होंने कहा, "वह 'मोदी सरकार' थी, लेकिन अब यह 'एनडीए सरकार' है. यह कब तक चलेगी?"

ठाकरे ने यह भी कहा कि राज्य में लोकसभा के नतीजों ने बीजेपी की चुनावी अजेयता के "मिथक" को उजागर कर दिया है. उन्होंने कहा, "पूरे देश में एक माहौल था... हर कोई सोचता था कि बीजेपी के खिलाफ कोई नहीं लड़ सकता, लेकिन महाराष्ट्र के लोगों ने दिखा दिया कि यह बात खोखली है." 

उन्होंने "आर्थिक रूप से असमान" लड़ाई के बावजूद विपक्ष के मजबूत प्रदर्शन की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि, "यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई थी." पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "लड़ाई अभी शुरू हुई है..."

उद्धव और पवार की पार्टियों ने जीतीं 17 सीटें

लोकसभा चुनाव में एमवीए ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को कड़ी टक्कर दी. 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में ही सबसे अधिक सीटें हैं. यहां इंडिया गठबंधन की जबरदस्त जीत ने लोगों को चौंका दिया है.

उद्धव ठाकरे और शरद पवार की पार्टियों ने मिलकर 17 सीटें जीतीं. कांग्रेस ने 2014 के चुनाव में केवल दो और 2019 में सिर्फ एक सीट जीती थी. इस बार उसने 13 सीटें हासिल कीं. इसके विपरीत, पिछली बार 23 सीटें जीतने वाली बीजेपी को नौ और उसके सहयोगी दल शिवसेना और एनसीपी को आठ सीटें मिलीं.

उत्तर प्रदेश और बंगाल में हार के साथ ही बीजेपी 370 के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य से काफी पीछे रह गई. बीजेपी को केवल 240 सीटें मिलीं,  जो बहुमत के आंकड़े से 32 कम हैं. उसे केंद्र में सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी का सहारा मिला है.

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 में किस Party को मिलेगा महिलाओं का आशीर्वाद?