BMC के रण में एक हुए ठाकरे ब्रदर्स! उद्धव-राज ने मिलाया हाथ, संजय राउत ने शेयर की पहली तस्वीर

Thackeray Brothers Alliance BMC 2025: राउत के अनुसार, दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है, जिसकी औपचारिक घोषणा बुधवार दोपहर 12 बजे की जाएगी. यह गठबंधन केवल मुंबई ही नहीं, बल्कि नासिक, पुणे और ठाणे जैसे अन्य नगर निकायों में भी प्रभावी रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ठाकरे भाइयों का 'गठबंधन' पक्का! उद्धव-राज ने मिलाया हाथ, कल दोपहर 12 बजे होगा सीटों का बड़ा खुलासा
X@rautsanjay61

Mumbai News: महाराष्ट्र की राजनीति में जिस 'चमत्कार' का इंतजार पिछले डेढ़ दशक से किया जा रहा था, वह आखिरकार बीएमसी (BMC) चुनावों की दहलीज पर हकीकत बन गया है. सालों की सियासी कड़वाहट और दूरियों को पीछे छोड़ते हुए उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और राज ठाकरे (Raj Thackeray) अब एक साथ आ गए हैं. इस ऐतिहासिक 'महामिलन' पर मुहर लगाते हुए शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने दोनों भाइयों की एक साथ तस्वीर साझा की है, जिसने महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है.

'केवल राजनैतिक समझौता नहीं..'

संजय राउत ने इस गठबंधन को केवल राजनैतिक समझौता नहीं, बल्कि दिलों का मिलन करार दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मेलमिलाप की नींव तब पड़ी थी, जब दोनों भाई स्कूलों में पहली कक्षा से हिंदी थोपने के सरकार के फैसले के खिलाफ एक सुर में खड़े हुए थे. राउत के अनुसार, 'कार्यकर्ताओं ने इस रिश्ते को दिल से स्वीकार कर लिया है और वे जमीन पर एक साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं.'

कल दोपहर 12 बजे सीटों पर खुलासा

हालांकि गठबंधन आधिकारिक हो चुका है, लेकिन शक्ति प्रदर्शन का असली खाका बुधवार दोपहर 12 बजे खींचा जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, मुंबई की सीटों के बंटवारे को लेकर देर रात तक चली बैठक में अंतिम सहमति बन गई है. यह गठबंधन केवल बीएमसी तक सीमित नहीं है. नासिक, पुणे, कल्याण-डोंबिवली और मीरा-भयंदर नगर निगमों के लिए भी 'ठाकरे ब्रदर्स' ने साझा रणनीति तैयार कर ली है. गठबंधन की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उम्मीदवारों को पार्टी के आधिकारिक 'एबी फॉर्म' बांटे जाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.

विपक्ष और MVA का गणित

संजय राउत ने यह भी साफ किया कि महा विकास अघाड़ी (MVA) के तहत शरद पवार की एनसीपी (SP) के साथ बातचीत सकारात्मक दिशा में है. हालांकि कांग्रेस के साथ फिलहाल औपचारिक चर्चा रुकी हुई है, लेकिन राउत ने भविष्य में सहयोग के द्वार खुले रखने के संकेत दिए हैं.

ये भी पढ़ें:- 90 या 125? BMC चुनाव को लेकर बीजेपी से बढ़ी तनातनी, शिवसेना शिंदे के नेता ने दिया अल्‍टीमेटम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
यूपी में मदरसा टीचर्स बिल वापस लेगी योगी सरकार, क्यों लेना पड़ा ऐसा फैसला