महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच ठाकरे और शिंदे गुटे के पास हैं ये विकल्प? विशेषज्ञ ने बताई यह बात

महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच एनडीटीवी ने महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) के पूर्व प्रिंसिपल सेक्रेटरी डॉक्टर अनंत कलसे (Anant Kalse) से बात की. सियासी घमासान के बीच दोनों पक्षों के पास क्या विकल्प हो सकते हैं इसके बारे में जानकारी ली.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सीएम उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच टकराव के बाद क्या विकल्प हैं. (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाविकास आघाड़ी सरकार पर छाए संकट के बीच एनडीटीवी ने महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) के पूर्व प्रिंसिपल सेक्रेटरी डॉक्टर अनंत कलसे (Anant Kalse) से बात की. साथ ही जानने की कोशिश की कि इस सियासी संकट के कितने पहलू हो सकते हैं और दोनों गुटों के पास क्या विकल्प हो सकते हैं? इस पर कलसे ने बताया कि एकनाथ शिंदे के बागी विधायकों के पास सबसे पहला आसान रास्ता राज्यपाल को पत्र देकर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना और विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना है. दूसरा रास्ता चुनाव आयोग में जाकर अपने विधायक दल के लिए मान्यता लेना है, लेकिन ये बहुत पेचीदगी भरा काम है और इसमें काफी वक्त लग सकता है. 

विधायकों की बर्खास्तगी पर क्या होगा?
बारह विधायकों की बर्खास्तगी का मामला डिप्टी स्पीकर के पास है, लेकिन उसके लिए पहले उन्हें सभी दस्तावेज मंगाना होगा. सभी 12 विधायकों को नोटिस देनी होगी. उनके जवाब आने के बाद फैसला लेना होगा. लेकिन इसमें एक पहलू है कि चीफ व्हिप सिर्फ विधानसभा सत्र के लिए लागू होता है तो उसमे डिप्टी स्पीकर के फैसले के बाद मामला बाद में कोर्ट में जाने का खतरा है. जब तक डिप्टी स्पीकर के पास मामला लंबित रहेगा तब तक सभी 12 विधायक बने रहेंगे.मतलब उनका वोटिंग राइट बना रहेगा. इसलिए अभी फिलहाल ये बहुत बड़ी बाधा नहीं है.अब रही बात चीफ व्हिप और विधायक दल का नेता बदलने की तो जब तक बागी विधायकों को चुनाव आयोग की मान्यता नहीं मिलती तब तक उनके बहुमत का कोई मतलब नहीं है. 

ये भी पढ़ें: भारत में COVID-19 के नए मामलों ने तोड़ा बीते 4 महीने का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 17,336 नए मामले ; पांच बातें

Advertisement

पुलिस कमिशनर संजय पांडेय मातोश्री पहुंचे 
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच पुलिस कमिशनर संजय पांडेय मातोश्री पहुंचे हैं और उद्धव ठाकरे से मुलाक़ात कर रहे हैं. 6 दिनों बाद 30 जून को संजय पांडेय रिटायर हो रहे हैं. ऐसे समय पर नया पुलिस कमिशनर भी चुनना है. ठाकरे सरकार चाहती है कि अगला पुलिस आयुक्त को भी MVA सरकार ही चुने. वहीं महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल के बीच संजय पांडेय ने कोरोना का हवाला देते हुए उमंग कार्यक्रम रद्द कर दिया है.

Advertisement

"“अगर लड़ाई सड़क पर हुई तो उसे भी जीतेंगे”; संजय राउत की चेतावनी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article