टेस्ला कर्नाटक में अपना कारखाना लगाएगी, मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने किया ऐलान

Karnataka Tesla : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने केंद्रीय बजट से राज्य को मिले लाभों को गिनाते हुए टेस्ला के बारे में भी जानकारी दी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने बेंगलुरु में एक आरएंडी सेंटर खोला था
बेंगलुरु:

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (American electric car maker Tesla) अपनी पहली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में लगाएगी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. येदियुरप्पा ने केंद्रीय बजट से राज्य को मिले लाभों को गिनाते हुए टेस्ला के बारे में यह जानकारी दी.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने (BS Yediyurappa)  कहा कि राज्य के तुमकुर जिले में एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बनाया जाएगा. इसकी लागत करीब 7725 करोड़ रुपये आएगी. अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी ने जनवरी में भारत में दस्तक दी थी, जब उसने एक कंपनी भारत में पंजीकृत कराई थी. टेस्ला ने बेंगलुरु शहर में एक शोध एवं विकास केंद्र भी
खोला है.

बेंगलुरु में पंजीकृत कंपनी के दस्तावेजों में लिखा है कि भारतीय शाखा के तीन निदेशक होंगे. इसमें टेस्ला के सीनियर एग्जीक्यूटिव डेविड फीन्सटीन भी शामिल हैं. मस्क भारत में कंपनी के कामकाज को लेकर पहले भी ट्वीट कर जानकारी देते रहे हैं.

Featured Video Of The Day
BPSC Protest: Prashant Kishor ने Nitish Kumar को क्या Challenge दे डाला?