पहलगाम अटैक के बाद एक्शन में सेना, पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, 5 विस्फोटक बरामद

कल शाम पुंछ के सुरनकोट में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान ठिकाने से 5 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), दो रेडियो सेट और तीन कंबल बरामद किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में एक आतंकी साजिश नाकाम हो गई है. बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. इस हमले में 26 टूरिस्ट्स की मौत हो गई थी. 

कल शाम पुंछ के सुरनकोट में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान ठिकाने से 5 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), दो रेडियो सेट और तीन कंबल बरामद किए हैं. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की मौजूदगी का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ होने के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तानी सेना ने कल रात एक बार फिर पुंछ और अन्य सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर "बिना उकसावे" के गोलीबारी शुरू कर दी. 

भारतीय सेना ने अपने एक बयान में कहा, "4 और 5 मई की रात को पाकिस्तान आर्मी की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. इसपर भारतीय सेना ने तुरंत जवाब दिया." बता दें कि पाकिस्तान ने लगातार 11वें दिन एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. 

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू होने के बाद का यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है. इस हमले के लिए भारत ने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है. भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने सभी जिम्मेदारी से इनकार किया और "तटस्थ जांच" की मांग की. 

नई दिल्ली ने सभी पाकिस्तानियों के वीजा रद्द कर दिए थे और भारत में रहने वालों को तुरंत देश छोड़ने को कहा था. भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में हुई सिंधु जल संधि को भी निलंबित कर दिया गया था. हमले के बाद दोनों देशों ने अपने राजनयिक संबंधों को भी कम कर दिया है. 

Featured Video Of The Day
Sanjay Dutt, Atiq Ahmed और Ajmal Kasab को कैद रखने वाली सख्त Jailer Swathi Sathe हुईं रिटायर