हिन्दुस्तान का दिल कहलाने वाले और देश के बीचोंबीच बसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) राज्य के महाकौशल क्षेत्र में मौजूद है नरसिंहपुर जिला, जहां बसा है तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 169691 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार संजय शर्मा "संजू भैया" को 70127 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार विश्वनाथ सिंह "मुलायम भैया" को 61484 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 8643 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में तेंदूखेड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजय शर्मा ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 81938 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र ढिमोले को 37336 वोट मिल पाए थे, और वह 44602 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राव उदय प्रताप सिंह को कुल 44435 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी संजय शर्मा दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 37810 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 6625 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.