लू नहीं, आग की लपटें कहिए, राजस्थान के इस जिले में पारा पहुंचा 50 डिग्री

अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि ‘हीटवेव’ (भीषण गर्मी के प्रकोप) से पीड़ित रोगियों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए राज्य स्तर के साथ-साथ सभी जिलों में 24 घंटे नियंत्रण कक्ष का संचालन किया जा रहा है. साथ ही, हेल्पलाइन 1070 एवं एम्बुलेंस सेवा 104 एवं 108 उपलब्ध हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में भीषण गर्मी का दौर अभी जारी रहेगा.
जयपुर:

राजस्थान में लू की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में जोधपुर, बीकानेर व कोटा संभाग में अनेक जगह ‘हीटवेव व तीव्र हीटवेव' दर्ज की गई. इस दौरान फलोदी (Phalodi Temperature) में अधिकतम तापमान 49.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इस तापमान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां कितनी भीषण गर्मी पड़ रही है.  इस बीच चिकित्सा विभाग ने भीषण गर्मी के प्रबंधन के लिए चिकित्सा संस्थान वार नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं.

राज्य में बीती रात सर्वाधिक न्यूनतम तापमान कोटा में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में भीषण गर्मी का दौर अभी जारी रहेगा.

Photo Credit: (Source: Ministry Of Health)

लू-तापघात से एक व्यक्ति की मौत

जनस्वास्थ्य निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने एक बयान में बताया कि लू-तापघात के चलते रविवार को अजमेर के सराना गांव निवासी 40 वर्षीय मोती सिंह की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दिहाड़ी मजदूर मोती सिंह की शनिवार को रूपनगढ़ गांव में ट्रैक्टर में पत्थर भरते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई. उसे पहले सीएचसी रूपनगढ़ लाया गया और यहां से उसे जिला अस्पताल किशनगढ़ रैफर किया गया था. अधिकारी ने बताया कि रास्ते में ही मोती सिंह की मौत हो गई.

राजस्थान के शहररविवार को अधिकतम तापमान
फलौदी49.8 डिग्री
बाड़मेर49.0 डिग्री
बीकानेर48.6 डिग्री
जैसलमेर48.5 डिग्री
श्रीगंगानगर 47.8 डिग्री
चुरू47.6 डिग्री
पिलानी47.4 डिग्री
कोटा47.1  डिग्री
जोधपुर 46.4 डिग्री
अजमेर 46.2  डिग्री
भीलवाड़ा46.0 डिग्री

इस बीच ‘हीटवेव प्रबंधन' के तहत अस्पतालों में उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की नियमित निगरानी एवं तात्कालिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जिलों में चिकित्सा संस्थान वार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. ये नोडल अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय करते हुए भीषण गर्मी के प्रकोप से बचाव, जांच, दवा एवं उपचार सहित तमाम प्रबंध सुनिश्चित करेंगे.

ये भी पढ़ें- आखिर दिल्ली में क्यों पड़ी रही इतनी गर्मी, हरियाणा-राजस्थान कनेक्शन समझिए

दिल्ली में भी भीषण लू

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेज गर्म हवाएं चलने के साथ ही भीषण लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने दिल्ली में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.6 डिग्री अधिक है. राजधानी में सुबह 8:30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 48 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिल्ली में आज आसमान साफ रहने और तेज हवाओं के साथ लू से लेकर भीषण लू चलने की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें- एक हफ्ते पहले हुई शादी, क्‍या पता था यहीं तक था साथ... राजकोट गेमिंग जोन हादसे में गई पति-पत्‍नी की जान

Advertisement

Video : Rajkot Gaming Zone Fire: चार साल से बिना फायर क्लीयरेंस के चल रहा था गेम जोन

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News