तमिल फिल्मों के एक्टर शरथ बाबू का निधन
नई दिल्ली:
तेलुगु सिनेमा के जाने-माने अभिनेता शरथ बाबू का यहां एक निजी अस्पताल में सोमवार को निधन हो गया। वह 71 साल के थे. सूत्रों ने बताया कि शरथ बाबू अस्पताल में भर्ती थे और उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था जिसके बाद दोपहर में उनका निधन हो गया.
बाबू ने कई फिल्मों में मुख्य किरदार और अन्य भूमिकाएं निभाई थी. उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से शौहरत हासिल की. उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों में के. विश्वनाथ की ‘सागरा संगमं', ‘आपथबन्धावुदू' और नागार्जुन अभिनीत ‘क्रिमिनल' शामिल हैं. उन्होंने कई तमिल फिल्मों में भी काम किया था. उन्होंने अभिनेता रंजनीकांत के साथ भी कई फिल्मों में अभिनय किया. इनमें ‘मुल्लुम मलारुम', “अन्नामलाई' और ‘मुथू' शामिल हैं.
Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case के बाद Nitish Kumar निशाने पर लेकिन क्या Congress कर रही उनका बचाव?