तेलंगाना में शिवाजी की प्रतिमा स्थापना को लेकर तनाव, दो समूहों में भिड़ंत,12 गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि एक समूह ने शनिवार को छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा बोधन कस्बे के एक चौराहे पर स्थापित कर दी. इसका दूसरे समूह ने विरोध किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Shivaji statue की स्थापना के बाद भड़की हिंसा
हैदराबाद:

तेलंगाना में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा (Telangana Shivaji statue) की स्थापना को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प सामने आई है. छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति को लेकर दो समूहों के बीच हिंसक प्रदर्शन और पथराव रविवार को हुआ था. इसमें 12 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. निजामाबाद जिले के बोधन कस्बे में सोमवार को हालात शांतिपूर्ण रहे. पुलिस ने बताया कि इस घटना में चार मामले दर्ज किए गए हैं और पथराव में शामिल 12 लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि एक समूह ने शनिवार को छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा बोधन कस्बे के एक चौराहे पर स्थापित कर दी. इसका दूसरे समूह ने विरोध किया.

इसको लेकर रविवार को दोनों समूहों ने अलग-अलग प्रदर्शन किया और एक-दूसरे पर पथराव किया. दोनों समूहों को वहां से भगाने और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन पुलिस का एक कांस्टेबल इस पथराव में घायल हो गया है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बोधन कस्बे में हालात सामान्य और नियंत्रण में हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नाकेबंदी करके गश्त बढ़ा दी गई है. कस्बे में रविवार को सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा सोमवार को भी जारी रही और इसमें विस्तार करने या इसे समाप्त करने पर फैसला हालात को ध्यान तें रखते हुए लिया जाएगा. पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में कुछ हिन्दू संगठनों ने बोधन कस्बे में बंद आहूत किया. अधिकारी ने बताया कि बंद के मद्देनजर 213 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया था.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Samarth: उद्देश्य जागरूकता पैदा करना है: Hero Awards पर Arman Ali
Topics mentioned in this article