तेलंगाना सरकार ने एसटी आरक्षण छह से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने का आदेश जारी किया

मुख्यमंत्री केसीआर ने राज्य में अनुसूचित जनजाति की दस प्रतिशत आबादी को ध्यान में रखकर आरक्षण बढ़ाने का निर्णय लिया है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

तेलंगाना सरकार (Telangana government) ने दशहरा के अवसर पर अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribes) आरक्षण (Reservation) को छह प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने की घोषणा की है. इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य में एसटी की दस प्रतिशत आबादी को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया है. यह आरक्षण शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में लागू होगा.

करीब छह वर्ष पूर्व तेलंगाना विधानसभा में अनुसूचित जनजाति (एसटी) के आरक्षण को छह प्रतिशत से बढ़ाकर दस प्रतिशत करने संबंधी विधेयक पास किया गया था और इसे केन्द्र सरकार को राष्ट्रपति की अनुमति के लिए भेजा गया. 

राज्य सरकार और मुख्यमंत्री केसीआर के कई अनुरोधों के बावजूद उक्त विधेयक अभी तक लंबित है.

कृषि क्षेत्र में जरूरी सुधार से ग्रामीण तेलंगाना के आजीविका कमाने के तरीकों में आई क्रांति

Featured Video Of The Day
Top Headlines May 19: Jyoti Malhotra Arrested | Abu Saifullah killed in PAK | Operation Sindoor