तेलंगाना सरकार को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए मिला ईटी का सर्वश्रेष्ठ अवार्ड

तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर ने हमेशा इस बात पर बल दिया है कि आईटी के उपयोग से आम आदमी की जिंदगी में फर्क पड़ना चाहिए. केसीआर के विजन को हमने अच्छे तरीके से पूरे तेलंगाना में लागू किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

इकोनॉमिक टाइम्स ने तेलंगाना को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के कार्यान्वयन के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में सम्मानित किया गया है. नई दिल्ली में इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा आयोजित डिजी-टेक कॉन्क्लेव 2022 के तीसरे संस्करण में श्री केटी रामा राव, आईटी, उद्योग, नगर प्रशासन मंत्री ने इस पुरस्कार को प्राप्त किया है. इकनॉमिक टाइम्स द्वारा इस पुरस्कार के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्र शेखर राव का चयन किया गया, उनके लिए आईटी विभाग के कैबिनेट मंत्री के टी रामा राव ने यह पुरस्कार राजधानी में आयोजित भव्य समारोह में बृहस्पतिवार को प्राप्त किया.
  
पुरस्कार प्राप्त करने के बाद इस अवसर पर अपने सम्बोधन में तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर ने हमेशा इस बात पर बल दिया है कि आईटी के उपयोग से आम आदमी की जिंदगी में फर्क पड़ना चाहिए. केसीआर के विजन को हमने अच्छे तरीके से पूरे तेलंगाना में लागू किया है. केटीआर ने कहा कि तेलंगाना सरकार ने यह व्यवस्था लागू कर दिया है कि किसी भी प्रकार के उद्योग लगाने हेतु सभी विभागों से 15 दिनों के भीतर उद्यमी को  सभी क्लीयरेंस मिल जाता है. यही वजह है कि देशभर में इज ऑफ डूइंग बिजनेस में तेलंगाना देश मे पहले स्थान पर है. केटीआर ने कहा कि पूरे तेलंगाना में पेंशनधारको को प्रति वर्ष पेंशन रीन्यू के लिए कार्यालय नहीं आना पड़ता है, आईटी के बेहतर उपयोग से सभी पेंशन धारक घर बैठें यह सुविधा प्राप्त कर लेते हैं। तेलंगाना सरकार ने आईटी को जनता तक पहुचने में सफलता प्राप्त किया है.

उन्होंने कहा कि टीएसआईपास देश में सबसे अच्छी योजना है. यह केवल 15 दिनों में नई कंपनियों को सभी अनुमति देता है.उन्होंने कहा कि कंपनियां दो सप्ताह में अनुमति प्राप्त कर निवेश करने और अपनी पसंद का व्यवसाय शुरू कर सकती है. 16वें दिन कम्पनी को अनुमति दी गई मानी जाती है।  इसके लिए किसी भी सिफारिश की कोई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में तेलंगाना सरकार के प्रयासों से तेलंगाना लगातार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में शीर्ष स्थान पर रहा है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार के कार्यों का अध्ययन कर उसे मान्यता देने के लिए इकोनॉमिक टाइम्स को हार्दिक धन्यवाद. इस अवसर पर जयेश रंजन, आईटी और उद्योग विभाग के  विशेष मुख्य सचिव और डॉ. गौरव उप्पल, रेजिडेंट कमिश्नर, तेलंगाना भवन उपस्थित रहे.

Featured Video Of The Day
Bengaluru में दो मासूम बच्चों को किसने मारा, मां या पिता, अगर मां ने तो फिर उसपर हमला किसने किया
Topics mentioned in this article