तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री टी. राजैया को पद से हटाया गया

विज्ञापन
Read Time: 1 min
फाइल फोटो
हैदराबाद:

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने आज उपमुख्यमंत्री टी राजैया को पद से हटा दिया और उनकी जगह पर के. श्रीहरि को मंत्रिपरिषद में शामिल किया। राजैया स्वास्थ्य विभाग का कामकाज देख रहे थे।

राज्य सरकार ने एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा कि मुख्यमंत्री की सिफारिश पर राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने डॉ. टी राजैया को तत्काल प्रभाव से हटाने की अनुमति दे दी।

राजैया को हटाने का फैसला उनके कार्यालय में कथित भ्रष्टाचार और अन्य आरोपों को लेकर मीडिया रिपोर्टों की पृष्ठभूमि में किया गया है।

इस बीच के श्रीहरि जो अभी संसद सदस्य हैं, को राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में कैबिनेट में शामिल किया गया। श्रीहरि उपमुख्यमंत्री होंगे और उनके जिम्मे शिक्षा विभाग होगा। मुहम्मद महमूद अली राज्य में दूसरे उपमुख्यमंत्री हैं।

इसके अलावा कई मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल किया गया है।

Featured Video Of The Day
LoC पर Pakistan ने फिर की Firing, India ने फिर दिया दमदार जवाब | Uri | JK | Ind pak Tensions