मुख्‍यमंत्री के पैर छूने का वीडियो वायरल होने के बाद Troll हुए IAS अधिकारी ने 'फादर्स डे' का दिया हवाला

IAS अफसर रेड्डी ने रविवार को के. चंद्रशेखर राव के उस समय पैर छुए थे जब सीएम ने कलेक्‍टर के ऑफिस सहित कई सरकारी ऑफिस का शुभारंभ किया था. परंपरागत पूजा के बाद रेड्डी ने अपनी ऑफिशियल सीट ग्रहण की और इसके बाद सीएम KCR के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
CM के पैर छूने का जिला कलेक्‍टर वेंकटराम रेड्डी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है
हैदराबाद:

तेलंगाना के IAS अफसर की ओर से एक कार्यक्रम में राज्‍य के सीएम के. चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) के पैर छूने की घटना की सोशल मीडिया के अलावा विपक्षी दलों की ओर से भी आलोचना की जा रही है. हालांकि सिद्दीपेट के जिला कलेक्‍टर वेंकटराम रेड्डी (Venkatram Reddy) ने इसे 'राज्‍य की संस्‍कृति' और 'फादर्स डे' का मौका बताते हुए घटना को ज्‍यादा तवज्‍जो नहीं देने का आग्रह किया है. सीएम KCR के पैर छूते हुए रेड्डी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. IAS अफसर रेड्डी ने रविवार को के. चंद्रशेखर राव के उस समय पैर छुए थे जब सीएम ने कलेक्‍टर के ऑफिस सहित कई सरकारी ऑफिस का शुभारंभ किया था. परंपरागत पूजा के बाद रेड्डी ने अपनी ऑफिशियल सीट ग्रहण की और इसके बाद सीएम KCR के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

अनलॉक के ‘स्तर-एक' की योग्यता रखने के बावजूद मुंबई में जारी रहेंगे प्रतिबंध

 रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्‍य सचिव सोमेश कुमार के आगे भी थोड़ा झुककर सम्‍मान दिखाया. हालांकि उन्‍होंने सोमेश कुमार के पैर नहीं छुए. सोशल मीडिया पर इस वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने रेड्डी को ट्रोल करना शुरू कर दिया. रेड्डी ने इस मुद्दे पर रविवार की रात को बयान जारी किया. उन्‍होंने बताया में कहा, 'यह शुभ अवसरों पर बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने की तेलंगाना की संस्‍कृति का हिस्‍सा है. जब मैं नए कलेक्‍टोरेट में चार्ज ले रहा था तो मैंने सीएम का आशीर्वाद लिया जो मेरे लिए पिता के जैसे हैं.'

अमरनाथ यात्रा लगातार दूसरे वर्ष रद्द की गई, कोरोना महामारी को देखते हुए लिया गया फैसला

 इस घटना को मुद्दा नहीं बनाने का जिक्र करते हुए आईएएस अफसर रेड्डी ने 'फादर्स डे' का जिक्र भी किया जो रविवार को मनाया गया.  हालांकि रेड्डी का यह तर्क भी राज्‍य के विपक्षी नेताओं को संतुष्‍ट नहीं कर पाया है. बीजेपी प्रवक्‍ता के. कृष्‍ण सागर राव ने कहा, ऐसा लगता है कि सीएम राव की, नौकरशाही के 'तुष्टिकरण की नीति' काम कर रही है. राव ने हाल में एडीशनल कलेक्‍टरों को महंगी SUV अलॉट करने के फैसले का भी हवाला दिया. कांग्रेस प्रवक्‍ता श्रवन दासोजु ने भी कहा कि सिद्दीपेट के कलेक्‍टर का सीएम के आगे झुकना (पैर छूना) अप्रिय और अस्‍वीकार्य है. यह बताता है कि तेलगांना में अराजकता व्‍याप्‍त है और तानाशाही शासन है.  

Featured Video Of The Day
Stargate Project का भारत को कितना फ़ायदा मिलेगा ? | AI India | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article