प्रधानमंत्री मोदी के दरभंगा दौरे पर तेजस्वी यादव का तंज, लगता है एम्स का करेंगे 'निरीक्षण'

बिहार की 40 सीटों पर इस बार भी मुकाबला एनडीए और महागठबंधन में ही है. भाजपा इस बार 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसमें 9 सीटों पर उसका मुकाबला RJD से है. 5 सीटों पर मुकाबला कांग्रेस से होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तेजस्वी यादव पिछले दो दिनों से दरभंगा में प्रवास कर रहे हैं.
दरभंगा:

राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दरभंगा दौरे को लेकर तंज कसा है. उन्होंने दरभंगा में अब तक एम्स नहीं बनाए जाने को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि लगता है पीएम मोदी एम्स का निरीक्षण करने आ रहे हैं. दरभंगा में शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जब हमारी 17 महीने बिहार में सरकार थी, तब हम लोगों ने दरभंगा एम्स निर्माण के लिए जमीन भी उपलब्ध करा दी थी, जिससे दरभंगा शहर का विकास भी होता. दरभंगा में भी वे कब्रिस्तान-श्मशान, हिंदू-मुसलमान की ही बात करेंगे.

तेजस्वी यादव ने दरभंगा हवाई अड्डे की चर्चा करते हुए कहा कि हवाई अड्डा का टर्मिनल अभी तक ढंग से बनकर तैयार नहीं हुआ है. हवाई जहाज आ रही है, लेकिन दरभंगा में देश का सबसे महंगा टिकट मिलता है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बोलते थे कि हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई सफर करेंगे, लेकिन, हवाई चप्पल वाले क्या, उच्च मध्य परिवार के लोग भी टिकटों की कीमत से परेशान हैं. तेजस्वी यादव पिछले दो दिनों से दरभंगा में प्रवास कर रहे हैं और वहीं से आसपास के लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा कर रहे हैं.

2024 का महामुकाबला                
बिहार की 40 सीटों पर इस बार भी मुकाबला एनडीए और महागठबंधन में ही है. भाजपा इस बार 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसमें 9 सीटों पर उसका मुकाबला RJD से है. 5 सीटों पर मुकाबला कांग्रेस से होगा. वहीं महागठबंधन के अन्य दलों से 3 सीटों पर मुकाबला होगा. JDU इस बार 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसमें 10 सीटों पर उसका मुकाबला RJD से होगा. 3 सीटों पर मुकाबला कांग्रेस से होगा. वहीं महागठबंधन के अन्य दलों से भी 3 सीटों पर ही मुकाबला होगा. भाजपा ने 7 सीटें एनडीए के अन्य दलों को दी हैं. इन सीटों में उनका 4 पर मुकाबला RJD से तो 1 पर कांग्रेस से होगा, वहीं महागठबंधन के अन्य दलों से 2 सीटों पर मुकाबला होगा. RJD बिहार की 23 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस 9 पर और महागठबंधन के अन्य दल कुल 8 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने Zaporizhzhia पर किया Drone Attack, 5 लोगों की मौत कई घायल | Breaking
Topics mentioned in this article