पहलगाम आतंकी हमला बहुत दर्दनाक और अकल्पनीय- तेजस्वी यादव

पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले पर दुनियाभर से नेताओं ने अपनी संवेदनाएं दी हैं. इसपर तेजस्वी यादव ने भी अपना दुख प्रकट किया है. साथ ही कहा है कि हम इस मामले पर राजनीति नहीं करना चाहते. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आतंकी हमले में मारे गए लोगों के ताबूत (बाएं) और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) (दाएं)
पटना:

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में घूमने आए लोगों पर हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बहुत दर्दनाक बताया और कहा कि इस तरह पर्यटकों की जान लेना ‘अकल्पनीय' है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आतंकवादियों ने 'उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र' पर हमला किया और गोलीबारी '20 मिनट' तक जारी रही. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष यादव ने कहा कि हम इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहते. यह बहुत दुखद घटना है. इस तरह से पर्यटकों की हत्या अकल्पनीय है. उन्होंने कहा, “मृतकों में से एक बिहार का रहने वाला था, लेकिन वह हैदराबाद में तैनात था. हम सभी शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.”

बिहार से भी एक मृतक का था कनेक्शन

यादव ने गुप्तचर ब्यूरो के अधिकारी मनीष रंजन का जिक्र किया, जिनके पिता बहुत पहले पश्चिम बंगाल चले गए थे. रंजन की पत्नी और बच्चे, जो उनके साथ जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पर थे, इस हमले में बच गए. हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई. यादव ने यह भी कहा, “पूरा देश सिर्फ न्याय चाहता है. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. पुलवामा आतंकी हमले को इतने साल बीत चुके हैं. कोई नहीं जानता कि जांच का क्या हुआ.”

उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी, 2019 को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आत्मघाती हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे.

Advertisement

उन्होंने कहा, “पहलगाम को उच्च सुरक्षा वाला क्षेत्र कहा जाता है. फिर भी, आतंकवादी 20 मिनट तक उत्पात मचाते रहे. ऐसा कैसे हो सकता है? यह जांच का विषय है.”

Advertisement

'मिनी स्वट्जरलैंड' घूमने आए थे पर्यटक

‘मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर पहलगाम के प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. इनमें ज्यादातर पर्यटक हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद India के Pakistan पर 5 बड़े एक्शन | NDTV India
Topics mentioned in this article