लालू परिवार में खुशी, तेजस्‍वी यादव दूसरी बार बने पिता, बेटे के साथ पोस्‍ट की तस्‍वीर

तेजस्‍वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्‍नी राजश्री ने बेटे को जन्‍म दिया है. तेजस्‍वी यादव ने बेटे के साथ अपनी एक फोटो पोस्‍ट कर खुद यह जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तेजस्‍वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं.
नई दिल्‍ली :

बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) के घर पर मंगलवार का दिन खुशियां लेकर आया. तेजस्‍वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्‍नी राजश्री ने कोलकाता के एक अस्‍पताल में बेटे को जन्‍म दिया है. तेजस्‍वी यादव ने बेटे के साथ अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर खुद इस बात की जानकारी दी है. लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी अपनी बहू से मुलाकात करने के लिए एक दिन पहले ही कोलकाता पहुंचे थे. वहीं तेजस्‍वी यादव कोलकाता में पहले से ही मौजूद हैं. 

तेजस्‍वी यादव ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर यह जानकारी देते हुए लिखा, "गुड मॉर्निंग, आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं. जय हनुमान."

2023 में पहली बार पिता बने थे तेजस्‍वी

तेजस्‍वी यादव 2023 में पहली बार एक बेटी के पिता बने थे. उनकी बेटी का नाम कात्‍यायनी है. 27 मार्च 2023 को चैत्र नवरात्र के दौरान पोती का जन्म होने पर लालू यादव ने यह नाम रखा था. 

तेजस्‍वी यादव की दिल्‍ली में राजश्री के साथ 2021 में शादी हुई थी. तेजस्‍वी और राजश्री दोनों एक दूसरे को स्‍कूल के दिनों से ही जानते हैं. 

लालू परिवार में सब कुछ ठीक नहीं

लालू परिवार में पिछले कुछ दिनों से सब कुछ ठीक नहीं है. परिवार के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की एक पोस्‍ट पर पर बवाल के बाद लालू यादव ने उन्‍हें पार्टी से 6 साल से निकाल दिया है. हालांक‍ि तेज प्रताप ने अकाउंट हैक होने का दावा किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election Results: Maithili Thakur को बढ़त, NDTV पर गाना गाकर किया खुशी का इजहार | Exclusive