आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार हार देख कर बौखला गए हैं. अब वो ऐसे भ्रष्ट एवं पक्षपाती अधिकारियों की दरभंगा में प्रतिनियुक्ति कर उन्हें चुनावी ड्यूटी पर लगा रहे हैं ताकि चुनाव प्रभावित करवा सकें. ऐसे ही एक पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार झा हैं, जो दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान विधानसभा अंतर्गत बिरौल अनुमंडल में लंबे समय तक एसडीपीओ रहे हैं. कुछ महीनों पूर्व विधानसभा राजद के सचेतक द्वारा में दरभंगा में लंबे समय तक पदस्थापित इस अधिकारी के भ्रष्ट आचरण की शिकायत की गयी थी जिसकी बदौलत इन्हें एक माह पूर्व ही बिरौल से हटाया गया था, परंतु विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद नीतीश कुमार ने इन्हें प्रतिनियुक्ति पर आरक्षी कार्यालय, दरभंगा में पदस्थापित कर दिया. इसके बाद हमने चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की.
तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा को इस पर कारवाई करने को कहा, लेकिन नीतीश कुमार ने चुनाव आयोग की धज्जियां उड़ाते हुए इस भ्रष्ट अधिकारी को 25 बूथों की ज़िम्मेवारी दे दी है. इस अधिकारी पर भ्रष्टाचार संबंधित अनेक विभागीय कारवाई चल रही हैं. यह नीतीश कुमार के असली चाल, चरित्र और चेहरे का एक क्लासिकल उदाहरण है. हमने सभी सबूत पब्लिक डोमेन में रखे हैं.
'झूठ बोले, मतदाता काटे!' उप चुनाव में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बोला हमला, देखें VIDEO