तेजस्वी यादव का फेसबुक पोस्ट के जरिए सरकार पर हमला, कहा-BJP नेताओं को डबल इंजन सरकार पर नहीं रहा भरोसा

राष्ट्रीय जनता दल ( RJD) नेता तेजस्वी यादव आजकल फेसबुक पोस्ट के जरिए बिहार की एनडीए सरकार पर जोरदार हमला बोल रहे हैं. आज उन्होंने अपने पोस्ट में बिहार के कानून-व्यवस्था को आड़े हाथों लिया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
राजद नेता तेजस्वी यादव ने फेसबुक पोस्ट में राज्य की कानून - व्यवस्था को बनाया मुद्दा
पटना:

राष्ट्रीय जनता दल ( RJD) नेता तेजस्वी यादव आजकल फेसबुक पोस्ट के जरिए बिहार की एनडीए सरकार पर जोरदार हमला बोल रहे हैं. आज उन्होंने अपने पोस्ट में बिहार के कानून-व्यवस्था को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि राज्य के BJP  नेताओं को डबल इंजन सरकार पर भरोसा नहीं रहा इसलिए केन्द्र सरकार उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर रही है. बिहार की बदतर कानून-यवस्था को रेखांकित करते हुए तेजस्वी यादव अपने पोस्ट में लिखते हैं,” सरकार के अंदर ही जब स्थिति इस सीमा तक अविश्वासपूर्ण, अराजक और विस्फोटक हो गई हो कि भाजपा के उपमुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों व सांसदो को अपनी ही राज्य सरकार की पुलिस, विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर यक़ीन नहीं रहा तो कहा ही क्या जाए? भाजपा के अधिकांश नेताओं को केंद्र सरकार ने Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है क्योंकि उन्हें अपनी ही डबल इंजन सरकार, गृहमंत्री, गृह विभाग और बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है.”

तेजस्वी यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट में भाजपा के नेताओं को निशाने पर रखा है. उन्होंने लिखा है,”जो उपमुख्यमंत्री, भाजपाई मंत्री, विधायक और सांसद स्वयं की सरकार में सुरक्षित नहीं महसूस करता है वह जनता को क्या खाक सुरक्षा का अहसास कराएगा? जनता की गाढ़ी कमाई के दम पर केंद्रीय सुरक्षा बलों से स्वयं की सुरक्षा करवाना ही इन बुज़दिल डरपोक भाजपाईयों का संस्कार और इतिहास है?”

Advertisement

अपने फेसबुक पोस्ट में तेजस्वी यादव ने केन्द्र सरकार पर भी हमला बोला है. उन्होंने केन्द्र सरकार से फूछा है कि आखिर सरकार को बताना चाहिए कि बिहार में भाजपा के ही जंगलराज से प्रताड़ित बिहार के दर्जनों भर छुटभैये भाजपाई नेताओं को केंद्रीय सुरक्षा प्रदान क्यों की गई है.

Advertisement

राजद नेता तेजस्वी यादव ने सरकार के अंदर चल रहे तनाव के मुद्दे को भी जोर-शोर से उठाया है. उन्होंने कहा है,”NDA के नेता चुनावों में सुशासन की सरकार बताते हैं, वही चुनाव बाद आरोप-प्रत्यारोप, सिरफुटौव्वल, मान-मनव्वल, गाली-गलौज, छुरा-भोंक, दोषारोपण और छींटाकशी का माहौल बनाए रहते हैं.”

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: AAP ने दिल्ली चुनाव के लिए 2 सीटों पर बदले अपने उम्मीदवार | Breaking News
Topics mentioned in this article