भतीजे को मेरा आशीर्वाद... तेजस्वी बने पिता तो घर से निकाले गए 'बड़े पापा' तेज प्रताप ने कुछ यूं दी बधाई

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर पर मंगलवार को खुशियां आईं जब उनके छोटे बेटे तेजस्‍वी पिता बने और उनकी पत्‍नी राजश्री ने कोलकाता में एक बेटे को जन्‍म दिया. अब इस पर बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की भी प्रतिक्रिया आई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली:

बिहार में राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्‍वी यादव और उनकी पत्‍नी मंगलवार को एक बार फिर माता-पिता बने हैं. तेजस्‍वी की पत्‍नी राजश्री ने एक बेटे को जन्‍म दिया है. इस पर तेज प्रताप यादव ने अपने भतीजे पर प्‍यार बरसाया है. तेज प्रताप ने सोशल मीडिया साइट एक्‍स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्‍ट करके तेजस्‍वी के बेटे को आशीर्वाद दिया है. गौरतलब है कि शनिवार को एक सोशल मीडिया पोस्‍ट के बाद हुए विवाद की वजह से लालू यादव ने तेज प्रताप को परिवार और पार्टी से निकाल दिया है. 

क्‍या लिखा तेज प्रताप ने 

तेज प्रताप ने एक्‍स पर लिखा, 'श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राजश्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार.' तेज प्रताप की यह पोस्‍ट काफी वायरल हो रही है और यूजर्स इस पर अपनी तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisement

व‍िवाद में तेज प्रताप 

तेज प्रताप की एक पोस्‍ट ने विधानसभा चुनावों से पहले बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है. अनुष्‍का यादव नामक युवती के साथ उनके रिलेशनशिप की पोस्‍ट सामने आने के बाद पिता लालू यादव ने उन्‍हें परिवार से और पार्टी से निकाल दिया.  उनकी पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे एक ड्रामा करार दिया. इसके साथ ही उन्होंने राबड़ी देवी को भी कठघरे में खड़ा किया.

Advertisement

कोलकाता में हुआ बेटे का जन्‍म 

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्‍नी राजश्री ने कोलकाता के एक अस्‍पताल में बेटे को जन्‍म दिया है. तेजस्‍वी ने बेटे के साथ अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर खुद इस बात की जानकारी दी है. लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी अपनी बहू से मुलाकात करने के लिए एक दिन पहले ही कोलकाता पहुंचे थे. वहीं तेजस्‍वी यादव कोलकाता में पहले से ही मौजूद हैं.

Advertisement

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने भी तेजस्‍वी और लालू यादव को परिवार में नए सदस्‍य के आने की बधाई दी है. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Khandwa Gangrape Case: खंडवा रेप केस में पीड़िता के बेटे ने किए बर्बरता के खुलासे | News@8
Topics mentioned in this article