मुंबई में घर से भागने की कोशिश में छठी मंजिल से गिरी किशोरी, गंभीर रूप से घायल

पुलिस अधिकारी ने कहा कि किशोरी ने कई साड़ियों को एकसाथ बांधकर उनकी एक रस्सी बनाई, उसका एक सिरा एयर-कंडीशनर से बांध बांधने के बाद खिड़की के जरिये नीचे उतरने की कोशिश की. हालांकि, नीचे उतरने के दौरान रस्सी से पकड़ छूटने से वह जमीन पर गिर गई. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस के मुताबिक किशोरी को पीठ और कमर में गंभीर चोटें आईं हैं.
मुंबई:

मुंबई के वर्सोवा इलाके में छठी मंजिल पर स्थित फ्लैट की खिड़की से साड़ियों को बांधकर बनाई गई रस्सी के जरिये मंगलवार सुबह भागने की कोशिश के दौरान 16 वर्षीय एक लड़की नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक किशोरी को उसके माता-पिता ने अपने प्रेमी से फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया था. किशोरी ने माता-पिता के डर से कपड़ों से भरा बैग लेकर अपने घर से भागने का फैसला किया.

प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग चचेरी बहन के साथ ग्रेटर नोएडा आए युवक की हत्या, लड़की के भाई गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने कहा कि किशोरी ने कई साड़ियों को एकसाथ बांधकर उनकी एक रस्सी बनाई, उसका एक सिरा एयर-कंडीशनर से बांध बांधने के बाद खिड़की के जरिये नीचे उतरने की कोशिश की. हालांकि, नीचे उतरने के दौरान रस्सी से पकड़ छूटने से वह जमीन पर गिर गई. 

कैमरे में कैद : धारधार हथियार लेकर चर्च में घुसा युवक, पादरी ने भागकर बचाई जान

उन्होंने बताया कि गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आवासीय परिसर के लोगों ने उसे तुरंत बीएमसी संचालित कूपर अस्पताल पहुंचाया. किशोरी को पीठ और कमर में गंभीर चोटें आईं हैं. पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कैमरे में कैद : दिल्ली में सड़क पार कर रही लड़की को कार ने मारी टक्कर

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Babri Masjid विध्वंस की बरसी, UP में पुलिस अलर्ट, Ayodhya और Mathura में बढ़ाई सुरक्षा | Yogi | UP
Topics mentioned in this article